Rohit Sharma का इन 3 खिलाड़ियों पर विश्वास कहीं पड़ ना जाए महंगा, टीम की जीतना हो जायेगा मुश्किल
Rohit Sharma का इन 3 खिलाड़ियों पर विश्वास कहीं पड़ ना जाए महंगा, टीम की जीतना हो जायेगा मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 विश्व कप के दौरान Rohit Sharma 15 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में उपस्थित हैं। जिनमें से 11 खिलाड़ियों के कंधों पर विश्व कप जीतने की जिम्मेदारी टिकी हुई है। ऐसी स्थिति को देखते हुए रोहित शर्मा को अपनी प्लेइंग इलेवन में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना होगा, जो उनकी चुनौतियों पर खरे उतर सकें और विश्व कप जिताने में उनकी सहायता कर सकें।

लेकिन उनकी इस प्लेइंग इलेवन में तीन ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन पर हिटमैन रोहित शर्मा को बहुत अधिक विश्वास है। लेकिन उन खिलाड़ियों के द्वारा बार-बार मौका दिए जाने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। आइए जानते हैं कौन है, वह तीन खिलाड़ी जिन पर रोहित शर्मा को है बहुत अधिक विश्वास।

केएल राहुल का फ्लॉप शो है जारी

पारी की शुरुआत करते हुए लगातार टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उनका बल्ला एशिया कप से लेकर अभी तक शानदार प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहा है। इन्हीं कारणों के चलते पावरप्ले के दौरान राहुल अपना विकेट गंवा बैठते हैं। साल 2016 से पारी की शुरुआत करते आ रहे केएल राहुल द्वारा 31 पारियां खेली गई हैं, जिसमें उनके द्वारा 37 की औसत से 1054 रन बनाए गए हैं।

वही उनके द्वारा पिछले साल से लेकर अब तक टी20 विश्व कप में 6 पारियां खेली गई हैं, जिसमें वह 198 रन बनाने में कामयाब रहे। अब उनकी ऐसी सिचुएशन को देखते हुए मौजूदा समय में अगर नहीं तो भविष्य में बाहर का रास्ता अवश्य दिखाया जा सकता है।

सूर्य कुमार की चपक भी फीकी

सूर्यकुमार यादव पर रोहित शर्मा का लगातार भरोसा बरकरार है। हालांकि भारत की सरजमीं पर सूर्यकुमार यादव बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। लेकिन जैसे ही बड़े मैचों के दौरान उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है,वह वहां फीके पड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही प्रदर्शन उनका पाकिस्तान के खिलाफ भी रहा था, जब केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों ही बल्लेबाज आउट हो गए थे।

जबकि उनसे उम्मीद तो अधिक रनों की लगाई जा रही थी, लेकिन मात्र 15 रनों में ही फ्लॉप साबित हुए सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 4 मैच खेले है, जिसमें उनके द्वारा 14 की खराब औसत के साथ मात्र 54 रन ही बनाए जा सके। इस धाकड़ खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन रहा है।

दिनेश कार्तिक को दबाव में नहीं कर पा रहे हैं प्रदर्शन

37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक द्वारा विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई गई है। हालांकि नंबर 6 -7 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजे जाने वाले दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अपने आप को साबित करने में नाकाम साबित हो रहे दिनेश कार्तिक को रोहित शर्मा द्वारा वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है।

जिसके चलते दिनेश कार्तिक हड़बड़ाहट में नवाज के ऊपर में 1 रन पर अपने विकेट को गंवा बैठे। वहीं उनके द्वारा अभी तक साल 2007 से लेकर अभी तक सिर्फ 7 मैच ही खेले गए, जिसमें वह 58 रन ही बना सके। इस दौरान उनके द्वारा 17 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली गई। अगर ऐसी सिचुएशन में दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया में मौके दिए जाते हैं। तो उस दौरान दिनेश कार्तिक को जीतने के लिए बहुत बड़ी पारी खेलनी होगी नहीं तो ऋषभ पंत की वापसी निश्चित मानी जा सकती है।

Read Also:-IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका