Rohit Sharma : टीम इंडिया से बाहर चल रहे इन तीन खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बढ़ाई रोहित की टेंशन

T20 World Cup 2022 : भारतीय टीम अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान हासिल करने में कामयाब रही थी। तब से टीम लगातार इस ट्रॉफी के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma कप्तानी की बागडोर संभाल रहे हैं। भारत के कई स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं, जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा गहरी चिंता में डूबे हुए हैं। आइए जानते हैं, ऐसे कौन से वह खिलाड़ी है जिनके टीम से बाहर होने के कारण कप्तान की चिंता बढ़ गई है।

बाहर हो चुके यह तीन खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोट के कारण टीम से बाहर होने से भारतीय टीम को बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि विश्व कप के दौरान मैदान पर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसे देश अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उतारने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।

जहां धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  फ्रैक्चर के कारण दीपक चाहर फीट और कूल्हे के जोड़ की समस्या के चलते और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा घुटने की सर्जरी से उबटने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जिसके चलते प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा गहरी चिंता व्यक्त की गई।

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी बिना बुमराह के

सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में एक अहम स्थान रखते हैं। उनका महत्व किसी भी मायने में कम नहीं आंका जा सकता। रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। लेकिन अब चाहे टी20, वनडे टेस्ट या मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल हो, भारतीय टीम बिना जसप्रीत बुमराह के ही टी20 विश्व कप का सामना करने के लिए मैदान पर उतरेगी।

भारत के लिए घायल जसप्रीत बुमराह के टीम में शामिल ना होने के कारण यह लड़ाई एक बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। जब टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की तैयारियां अपने अंतिम चरण में थी, उसी समय अचानक यह तेज गेंदबाज घायल हो गया। चयनकर्ताओं के पास भी अब बहुत कम समय ही शेष है।

अचानक मिला इस खिलाड़ी को मौका

टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के शामिल ना होने के कारण उनके रिप्लेस पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का मौका प्रदान किया गया है। वहीं भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी घुटनो की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं। इन दो प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए महंगी साबित हो सकती है। कहीं भारतीय गेंदबाजी विभाग की कड़ी इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कमजोर ना पड़ जाए।

दीपक चाहर भी हुए टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

दीपक चाहर के रूप में भारतीय टीम को फिर से गहरा आघात पहुंचा है। जी हां तेज गेंदबाज दीपक चाहर जो 15 सदस्यीय टीम में बुमराह की जगह लेने के लिए रिजर्व और सबसे आगे मौजूद थे, हाल ही में चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धुआंधार बल्लेबाजी के लिए माना जाने वाला यह खिलाड़ी भारतीय टीम को कई मैच जिता चुका है। डेथ ओवर की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की कड़ी आलोचना हो रही है, और विशेषज्ञों द्वारा तीन स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल और अक्षर पटेल को शामिल करने के तर्क पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

Read Also:-11 साल के बच्चे की गेंदबाजी के कायल हुए रोहित शर्मा, खुद क्रीज पर पहुंच दिया ऑटोग्राफ नेट में कराई बॉलिंग