टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 1 जुलाई से बंकिघम में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी आपको बता दें कि इसके लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी भी तय हो गई है। पहले तो केएल राहुल और रोहित शर्मा को अपने जोड़ी के तौर पर उतारा जा रहा था। लेकिन जब से केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। तब से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अब ऐसे में यही सवाल है कि आखिर रोहित शर्मा के साथ यहां ओपनिंग कौन करेगा।
लेकिन अब चयनकर्ताओं ने इस बात को तय कर दिया है कि कप्तान के साथ यानी कि रोहित शर्मा के साथ शुभम गिल इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि राहुल साउथ अफ्रीका की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। लेकिन अभी तक उनके प्लेसमेंट नहीं हुआ है।
रोहित और शुभमन प्रैक्टिस करते हुए दिए दिखाई
View this post on Instagram
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम पेज पर रोहित शर्मा और शुभमन की प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें इस बात को लिखा गया है कि टीम इंडिया के ओपनर्स नेट सेशन के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए और इसको देखते हुए साफ हो गया है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। पांच मैचों की सीरीज का पांचवा दिन कोविड-19 के कारण रद्द हो गया था।
जिसकी वजह से इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है आपको बता दें कि टीम इंडिया के पास से काफी अच्छा मौका है। जब वह इस सीरीज को जीत सकती है इसके अलावा आपको बता रहे हैं कि पांचवें मैच में दोनों ही टीमों के कप्तान भी बदल गए हैं। जहां इंग्लैंड की कप्तानी ब्रेन स्ट्रोक के हाथ में है। तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है।
टेस्ट से पहले हुआ टीम इंडिया का होगा वार्म अप मैच

जानकारी के लिए आपको बता रही है कि 1 तारीख से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया 24 से 27 जून के बीच में अपना एक वार्म अप मैच भी खेलने वाली है और यह मैच ग्रेस रोड लेसिस्टर में खेली जाएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।