टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लटकी तलवार, जल्द ले सकते है बड़ा फैसला
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लटकी तलवार, जल्द ले सकते है बड़ा फैसला

रोहित शर्मा: T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी के दम पर 169 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया। जिसके बाद मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल किया और फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। हालांकि इंग्लैंड से सेमीफाइनल का मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की आंखों में आंसू दिखाई दिए । इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : बेंच से उठाकर सेमीफाइनल में Rohit Sharma इन 3 खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल, इंग्लैंड के खिलाफ मचाया धमाल

टीम इंडिया की हार के बाद निकले रोहित शर्मा के आंसू

बता दें कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप बनी थी। इस हार के बाद रोहित शर्मा काफी ज्यादा उदास दिखाई दिया और मैच खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड टीम के साथ अपने-अपने डगआउट में पहुंचे तो रोहित शर्मा काफी भावुक हो गए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा किस तरीके से अपने आंसुओं को पोछते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित शर्मा को इस तरीके से उदास देखकर पास में बैठे राहुल द्रविड़ उनके पास पहुंचे और दोनों ने काफी देर तक बातचीत की।

इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने दिलाई जीत

टीम इंडिया के तरफ से दिए गए 169 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैदान पर इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मैदान पर डटकर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाने का काम किया। भारत की तरफ से कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड की टीम के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने में नाकामयाब साबित हुए।

हालांकि एलेक्स हेल्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। उन्होंने नाबाद 87 रनों की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के देखने को मिले।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप रहे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही बेहतरीन कप्तानी दिखाते हुए टीम को सेमीफाइनल तक का सफर तय कर आया हो। लेकिन व्यक्तिगत रूप से रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित है। इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में छह मुकाबले खेलते हुए सिर्फ 116 रन ही बनाए हैं।

रोहित को अपने खराब प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा ट्रोल किया गया है। वहीं इस हार के बाद भारत T20 वर्ल्ड कप 2022 के टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अब 13 नवंबर को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।

Read More : IND vs ENG: भारत को हराकर फाइनल में पंहुचा इंग्लैंड, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की पारी के आगे धुली इंडिया की जीत