Rohit Sharma
Rohit Sharma

T20 वर्ल्ड कप 2022 के समाप्त होने में अब चंद दिनों का समय ही शेष है। इस टूर्नामेंट में Rohit Sharma की अगुवाई वाली भारतीय टीम द्वारा बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया गया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा टीम के लिए बैक टू बैक जीत हासिल करने में कामयाब रहे। उनकी कप्तानी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया सेमीफाइनल के मुकाबले में शामिल हो सकी है।

जिसके चलते 10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच खेलना है। वहीं हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा अब तक सभी मुकाबलों के दौरान बेहद शानदार प्लेइंग इलेवन का चयन किया गया है। कुछ खिलाड़ियों को तो रोहित ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेंच पर बिठाए रखा, तो कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें थोड़ा सा चांस देने के बाद वापस से उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया।

लेकिन अब उम्मीद की जा रही है, कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी खेलने का चांस दे सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा द्वारा बेंच से उठाकर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

दिनेश कार्तिक

इस सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसे मौका दे सकते है।एक बहुत ही उलझा हुआ प्रश्न है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को इस प्लेइंग इलेवन में अवश्य चांस दिया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर बहस छिड़ी रहती है, कि आखिर इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन अधिक बेस्ट है।

इसके साथ ही T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले इस बात पर विवाद खड़ा हुआ था, कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में आखिर किसे शामिल करेंगे। जिसका जवाब शुरुआती मुकाबलों के दौरान दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके मिल गया।

मगर जिंबाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) ने ऋषभ पंत को शामिल किया है। लेकिन वह कप्तान की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, मात्र 4 रनों की पारी खेल कर ही ऋषभ पंत आउट हो गए, जिसके बाद संभावना जताई जा रही है इस सेमीफाइनल मैच के दौरान रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक को ही शामिल कर सकते हैं।

दीपक हुड्डा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा दीपक हुड्डा को चांस दिया गया था। यह दीपक के क्रिकेट करियर का पहला T20 वर्ल्ड कप मुकाबला था, लेकिन वह अपने T20 वर्ल्ड कप पदार्पण को खास बनाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। एनरिच नोर्टे की गेंद पर वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। जिसके चलते रोहित द्वारा उन्हें बाकी मुकाबलों से ड्राप कर दिया गया।

लेकिन कयास लगाया जा रहा है, कि ताबड़तोड़ आतिशी पारी के लिए माने जाने वाले दीपक हुड्डा को रोहित सेमीफाइनल मैच का हिस्सा बना सकते हैं। टीम के लिए कई बेहतरीन और शानदार पारियां उनके द्वारा खेली गई। इसके अतिरिक्त उनके नाम क्रिकेट के इस सबसे छोटे और तेजतर्रार प्रारूप में एक शतक भी दर्ज है।

युज़वेंद्र चहल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोहरा T20 वर्ल्ड कप 2022 का एक भी मुकाबला खेलने का चांस युज़वेंद्र चहल को नहीं दिया गया। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद भी इस साल उन्हें विश्व कप टीम का हिस्सा बनाया गया था।

लेकिन वह अब तक एक भी मैच खेलने में कामयाब नहीं रहे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है, कि रोहित सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए उन्हें टीम में शामिल करें। एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले में स्पिनर्स के लिए पिच अधिक लाभकारी होती है। जिसके चलते रोहित द्वारा उन्हें इस महत्वपूर्ण मैच के दौरान चांस दिया जा सकता है।

Read Also:-PAK vs NZ ; न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, बाबरआजम-रिजवान की पारी ने से भरी जीत की हुंकार