Roger Binny
Roger Binny

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) के अध्यक्ष पद पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के रिप्लेस पर अब टीम में Roger Binny का चयन किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड का मंगलवार 17 अक्टूबर को उन्हें 36वॉ अध्यक्ष बनाया गया है।

सौरव गांगुली (दादा) के कार्यकाल के दौरान चंद मुकाबलों में कुछ ही खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, लेकिन इसके बाद उन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया। जबकि इन खिलाड़ियों द्वारा घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था। फिर भी बड़े टूर्नामेंट के दौरान पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा अनदेखी की गई।

आज के इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जी ने सौरव गांगुली द्वारा लगातार नजरअंदाज किया गया लेकिन उन खिलाड़ियों को रोजर बिन्नी द्वारा खुद को साबित करने का चांस दिया जा सकता है।

संजू सैमसन

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलते नजर आए थे। साल 2015 में टी20 में कदम रखने वाले संजू सैमसन को अभी तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में जगह नहीं मिल सकी है। अधिकतर उन्हें भी टीम में ही शामिल किया जा रहा हैं।

उनके द्वारा अब तक टी20 के 16 मैच ही खेले गए हैं। वहीं अगर वनडे की बात की जाए, तो साल 2021 में उनके द्वारा श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला गया था। लेकिन फिर इसके बाद उनके द्वारा 10 वनडे मैच और खेले गए। हालांकि हाल ही में घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन की सौरभ गांगुली के कार्यकाल में लगातार अनदेखी की गई।

कुलदीप यादव

आईपीएल सीजन 2022 के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में कुलदीप यादव को अधिक मौके नहीं दिए जा सके। कई सीरीज और कई बड़े टूर्नामेंट से इस खिलाड़ी को बाहर रखा गया है। साल 2017 में तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए पदार्पण करने वाले कुलदीप यादव अब तक 104 मुकाबले ही खेल सके हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर सौरव गांगुली की नियुक्ति होने के बाद कुलदीप यादव को टी20 के सिर्फ 8 मुकाबलों में ही चयनित किया गया।

इसके साथ साथ 19 वनडे मुकाबलों में भी वह टीम का हिस्सा रहे। अपनी कातिलाना गेंदबाजी के चलते टीम का यह तेज गेंदबाज अपनी काबिलियत के दम पर भारत को मुकाबले जिताने का दमखम रखता है। लेकिन कुलदीप को अपने नाम को साबित करने के अधिक मौके नहीं मिल सके। अपनी बेहतरीन स्पिन के चलते कुलदीप चाइनामैन के नाम से भी मशहूर हैं।

पृथ्वी शॉ

BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ को लगातार अनदेखा किया गया है। साल 2021 वनडे के दौरान 25 वर्षीय इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए पदार्पण करने के बाद भी टीम के लिए अधिक मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल सका। उनके द्वारा भारत के पक्ष में 6 एकदिवसीय मैच खेले गए, जिसमें वह 189 रन बनाने में कामयाब रहा। साल 2021 में आखिरी बार भारत के लिए पृथ्वी शॉ खेलते नजर आए थे।

Read Also:-T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दी धोबी पछाड़, इस खिलाड़ी ने महज 17 गेंदों पर ठोंक डाला अर्धशतक