यह बात हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिंबाब्वे दौरे पर गई हुई है। अफगानिस्तान में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए से जिंबाब्वे की टीम महज 24.5 ओवर में 135 रन बनाकर ही सिमट गई है।
लेकिन मैदान पर इसका जवाब देने उत्तरी अफगानिस्तान की टीम ने महज 35 ओवर में छह विकेट गंवाकर 137 रन बनाए और साथ ही साथ मैच की सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया तो अफगानिस्तान के खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का यह खिताब राशिद खान ने अपने नाम किया।
गेंदबाजी ने लगाई जीत की मुहर

जहां राशिद खान ने इस मैच में 7.5 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो वही मोहम्मद नबी ने 8 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं पर हक फारुकी ने 2 विकेट अपने नाम किए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। लेकिन कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी ने बहतरीन साझेदारी निभाते हुए टीम को मुश्किल दौर से निकालकर जीत का स्वाद चखाया
राशिद खान ने दिखाया अपना जलवा

जहां कप्तान 38 रन बनाकर आउट हुए तो वही मोहम्मद रफी 34 रन बनाकर नॉटआउट वापस आ गए। आपको बता दें राशिद भी 6 रन बनाकर नॉटआउट लौट गए। वही राशिद खान ने इस सीरीज में 2 पारियों में 225 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 45 रन बनाए और 7 विकेट चटकाए हैं।