डेवाल्ड ब्रेविस ने क्रिकेट के मैदान में मचाया तहलका, 57 बॉल में ठोंक 162 रन, डिविलियर्स ने पढ़े तारीफों के कसीदे
डेवाल्ड ब्रेविस ने क्रिकेट के मैदान में मचाया तहलका, 57 बॉल में ठोंक 162 रन, डिविलियर्स ने पढ़े तारीफों के कसीदे

बेवी एबी डिविलियर्स के नाम से फेमस साउथ अफ्रीका के युवा स्टार खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएससी की T20 चैलेंज में सोमवार को अपने बल्ले से आग निकाली है। उन्होंने इस दौरान न सिर्फ क्रिकेट के मैदान में एक तूफानी पारी खेली बल्कि 35 बॉल का सामना करते हुए 162 रन बना डाले। दरअसल आपको बता दें हैं कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को बेबी एबी भी कहा जाता है क्योंकि उनकी तुलना पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के साथ की जाती है। इतना ही नहीं खुद डिविलियर्स भी खिलाड़ी की तारीफों के कसीदे पढ़ चुके हैं।

Read More : रिकी पोंटिंग ने की डिविलियर्स के साथ सूर्यकुमार यादव की तुलना, बताया नंबर 4 के लिए बेहतरीन है ये खिलाड़ी

35 गेंदों में जड़ा शतक

डेवाल्ड ब्रेविस ने टूर्नामेंट के 25 वें मुकाबले में टाइटस की ओर की तरफ से खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ 57 गेंदों में 162 बनाना डाले। दरअसल इस खिलाड़ी ने टाइटस के लिए पारी की शुरुआत की और महज 17 दिनों के अंदर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने महज 18 गेंदे और खेली और 50 रन बना दिए। सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा करने वाले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

डिविलियर्स ने भी की तारीफ

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के बाद इस खिलाड़ी ने एबी डिविलियर्स की याद दिला दी। खुद डिविलियर्स भी खिलाड़ी की तारीफ करने से नहीं चूके उन्होंने कहा कि ‘डेवाल्ड ब्रेविस, ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं।’

आईपीएल में मुंबई की टीम की तरफ से खेलता है यह खिलाड़ी

जानकारी के लिए आपको बता रहे हैं कि वर्तमान समय में वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में यह खिलाड़ी मौजूद नहीं है। क्योंकि उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं था। लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि यह खिलाड़ी जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाला है। आपको बता दें कि पांच बार की चैंपियन रही आईपीएल में मुंबई की टीम का यह खिलाड़ी हिस्सा है। इसलिए इंडियन फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि वह आगामी आईपीएल 2023 में एक बार फिर से मुंबई की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे और शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेंगे।

Read More : ये हैं क्रिकेट की दुनिया के 4 सबसे शरीफ खिलाड़ी, जिन्होंने कभी भी मैदान में नहीं की गाली-गलौच