बाबर आजम के बाद इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकती हैं पाकिस्तान टीम की कमान, एक खिलाड़ी तो जिता चुका है PSL
बाबर आजम के बाद इन खिलाड़ियों को मिल सकती हैं पाकिस्तान टीम की कमान, एक खिलाड़ी तो जिता चुका है PSL

T20 क्रिकेट के महाकुंभ में सभी टीमें बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रही हैं। लेकिन बाबर आजम की कप्तानी से सजी पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन T20 वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा खराब रहा है यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सदमे से कम नहीं है। जहां पाकिस्तान को पहले ही मैच में टीम इंडिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी तो वही टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम जिंबाब्वे ने भी पाकिस्तान को पटखनी दे दी।

हालांकि 2 बार हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। जिस वजह से यह पीसीबी बाबर आजम की जगह पाकिस्तान को नए कप्तान देने के बारे में सोच रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान टीम के अंदर ऐसे कौन-कौन से खिलाड़ी मौजूद हैं। जिनका चयन पीसीबी बतौर कप्तान कर सकती है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते है सूर्यकुमार यादव, आज टूट सकता है मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है। क्योंकि उनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज 1 साल में काफी ज्यादा बेमिसाल रहा है। रिजवान ने आईसीसी के T20 रैंकिंग में भी पहले स्थान पर कई दिनों से काबिज है। वहीं उनका प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में भी काफी शानदार रहा। उनके प्रदर्शन की बदौलत ही पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम किया।

हालांकि रिजवान का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट के दोनों ही मुकाबलों में काफी दादा निराशाजनक रहा है पहले मुकाबले में जहां वह टीम इंडिया के खिलाफ महज 4 रन ही बना पाए थे तो वहीं दूसरे मुकाबले यानी कि जिंबाब्वे के खिलाफ 14 रन बनाने में कामयाब हुए उनकी फॉर्म और लीडरशिप क्षमता को देखते हुए उन्हें बाबर आजम की जगह पाकिस्तान का कप्तान घोषित कर सकती है।

शादाब खान

पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन भले ही कुछ समय से बड़े टूर्नामेंटों में बेहद खराब रहा हो। लेकिन उनकी हार में सबसे बड़ा किरदार निभाने वाले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को ही माना जा रहा है। जिसे लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के फैंस भी उनपर सवाल दाग रहे हैं जिसके बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब ऐसे में बाबर आजम के बाद शादाब खान एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका नाम बतौर कप्तान सबसे ऊपर आ रहा है।

अगर आप शादाब खान के प्रदर्शन पर नजर डालेंगे तो आपको बता दें कि इनका बल्ले और गेंद बाजी दोनों में ही काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। हालांकि जिंबाब्वे के खिलाफ भले ही ये खिलाड़ी गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया हो। लेकिन बल्ले से भी यह खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब साबित हुआ। उन्हें बाबर आजम की जगह टीम की कप्तानी के लिए पाकिस्तान का पीसीबी मौका दे सकता है।

शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी ज्यादा बेहतरीन रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई बार शानदार पारी खेली है और इन्हीं की पारी के बदौलत टीम को जीत भी हासिल हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान की घरेलू लेख पीसीएल में खेलते हुए कप्तानी में भी गजब का हुनर दिखाया है

पाकिस्तान सुपर लीग में साल शाहीन अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स टीम की कप्तानी करते हुए टीम को न सिर्फ चैंपियन बनाया बल्कि पीसीएल में शानदार कप्तानी के रिकॉर्ड को देखते हुए पीसी भी इन्हें बाबर आजम की जगह कप्तान नियुक्त कर सकती है

Read More : टी20 वर्ल्ड कप: शायद ही कोई तोड़ पाएगा कोहली का ये रिकॉर्ड, रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बाबर आजम