PAK vs SA: सेमीफाइनल में भारत के लिए रोड़ा बन सकती हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की ये रोमांचक जीत
PAK vs SA: सेमीफाइनल में भारत के लिए रोड़ा बन सकती हैं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की ये रोमांचक जीत

T20 वर्ल्ड कप 2022 का 36वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा चुका है। आपको बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में यह मैच खेला गया था। जहां पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वही बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट के नुकसान पर 186 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका टीम को दिया। जिसके बाद जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने नए टारगेट के साथ इस मैच को खेला और पाकिस्तान के खिलाफ जीतने में नाकामयाब साबित हुई।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई पाकिस्तान की टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इफतीखार अहमद और शादाब खान के अलावा पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन देने में नाकामयाब साबित हुआ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी।

जहां सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान टीम के लिए महज 10 रन ही बना पाए तो वही मोहम्मद हरिस और मोहम्मद नवाज ने 28-28 रनों की पारी खेली। वही टीम के लिए सबसे ज्यादा 51 रन और 52 रन बनाए और इन्हीं दोनों बल्लेबाजों की मदद पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर साउथ अफ्रीका को दिया।

मुकाबले के बीच बारिश बनी बड़ा रोड़ा

बारिश रुकने के बाद मैदान पर वापसी करने हैं दक्षिण अफ्रीका की टीम जब आई तो उसने कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बारिश के बाद पहला विकेट हेनरिक क्लासेन का गिरा जिन्होंने टीम के लिए महज 15 रनों को बनाने का काम किया। इसके अलावा वेन पार्नेल ने 3 रनों की पारी खेली और वापस पवेलियन चले गए जिसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में 18 रन ही बनाए। वही रबाडा भी टीम के लिए महज 1 रन ही बना पाए खराब बल्लेबाज के साथ दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 14 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही जोड़ पाई और पाकिस्तान के खिलाफ घुटने टेक गई।

Read More : एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप में भी फ्लॉप साबित हुआ ये खिलाड़ी, टीम इंडिया की जीत में बन रहा है बड़ा रोड़ा