NZ vs IND : Shikhar Dhawan चाह कर भी इन तीन खिलाड़ियों को नहीं दे सकेंगे मौका
Shikhar Dhawan चाह कर भी इन 3 खिलाड़ियों को नहीं दे सकेंगे मौका

NZ vs IND : T20 सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है जिसमें भारत की कप्तानी Shikhar Dhawan संभालेंगे। इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें T20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी खेलने का चांस नहीं मिल सकेगा। इन खिलाड़ियों की काबिलियत सिर्फ बेंच पर बैठे बैठे ही निकल जाएगी आइए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें वनडे सीरीज के दौरान भी सिर्फ बाहर ही बैठना पड़ सकता है।

संजू सैमसन

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए किया गया है। हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन को दोनों मैचों में सिर्फ बेंच पर ही बैठाए रखा। इस मैच में पहला T20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था।

पहले T20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्टर्स द्वारा संजू सैमसन को नजरअंदाज किया गया था। लेकिन अब उनका चयन कीवी दौरे के लिए किया गया, तो सभी फैंस इस बात की उम्मीद लगाए थे कि टीम के मुख्य खिलाड़ी बनकर संजू टीम में अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

संजू सैमसन के स्थान पर कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए ऋषभ पंत और ईशान किशन को अधिक तवज्जो दिया गया। वहीं इस पूरी सीरीज के दौरान संजू सैमसन सिर्फ बेंच गर्म करते ही दिखाई दिए। टी20 के जैसे ही कप्तान शिखर धवन भी उनके रिप्लेस पर ऋषभ पंत और इशान किशन को ही खेलने का चांस दे सकते हैं।

शहबाज अहमद

न्यूजीलैंड सीरीज में कप्तान शिखर धवन साउथ अफ्रीका सीरीज टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने वाले शहबाज अहमद को खेलने का चांस नहीं देने वाले हैं वही उनके स्थान पर दाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को टीम में अधिक तवज्जो दिया जा सकता है।

बता दें कि भारत के लिए T20 सीरीज में वाशिंगटन सुंदर दूसरा मुकाबला खेले थे लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा उन्हें तीसरे मुकाबले में टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जिसके बाद अब माना जा रहा है कि शहबाज के स्थान पर टीम की प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है।

कुलदीप सेन

शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की तरफ से खेलने को मिल सकेगा अभी इस बात के लिए स्पष्ट नहीं कहा जा सकता क्योंकि कुलदीप सेन के अतिरिक्त टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह दीपक चाहर शार्दुल ठाकुर और इमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल है।

इन सभी गेंदबाजों के द्वारा खुद को साबित किया जा चुका है, और अब ये खिलाड़ी सिर्फ मौके के इंतजार में है। ऐसी स्थिति में इन खिलाड़ियों को टीम में चांस दिया जाएगा, इसमें किसी बात का संशय नहीं है। लेकिन यह भी माना जा रहा है कि कप्तान शिखर धवन वनडे सीरीज में खेलने का मौका सभी युवा गेंदबाजों को ही पहले देना चाहेंगे।

Read Also:-IND vs BAN: जडेजा की जगह बांग्लादेश दौरे पर टीम में शामिल हो सकता है ये धुरंधर खिलाड़ी