ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का वो नाम है। जो अपने दम पर मैच को जिताने की कुब्बत रखता है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी हो या फिर मैदान पर फील्डिंग करनी हो। इस खिलाड़ी को हर एक फील्ड में महारत हासिल है। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का एक अलग अंदाज आज मंगलवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच के दौरान सामने आया है।
पहले तो इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी में सब के पसीने छुड़ा दिए जहां इस खिलाड़ी ने 8 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वही इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शानदार कैच लपका जो सुर्खियों में चला गया।
इस कैच को लेकर सुर्खियों में आ गया यह खिलाड़ी
Maxi you ripper! Plucked that one right out of the air 🔥 #SLvAUS pic.twitter.com/rCHWMOqCkJ
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) June 21, 2022
दरअसल आपको बता दें कि यह नजारा 27 की उम्र में देखने को मिला। जब श्रीलंका के चौथे नंबर के बल्लेबाज धनंजय 60 गेंदों में 60 रन बनाकर खेल रहे थे मिशेल ऐसे ही ओवर की दूसरी गेंद डाली धनंजय ने ऐसे शार्ट मिडविकेट के ऊपर शॉट मारने के बारें में सोचा। लेकिन उनके बगल में खड़े फील्डर मैक्सवेल ने दौड़ लगाकर इस कैच पर अपना झपट्टा मार लिया और एक हाथ से एक अविश्वसनीय कैच लपक लिया। जिसे देखकर सब मैदान में हैरान रह गए और ऑस्ट्रेलियाई टीम का खेमा खुशी से झूम उठा।
चरित ने जमाई सेंचुरी

दरअसल आपको बता दें कि इस मैच की अगर बात करें तो चेरित ने शानदार पारी खेलते हुए सेंचुरी लगा डाली उन्होंने 10 चौके और एक छक्का भी जमाया जबकि धनंजय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 60 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी के चलते श्रीलंका ने 49 ओवर में 259 रन बना डाले वहीं। अगर ऑस्ट्रेलिया के बाद करें तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पेंट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए हैं।
श्रीलंका ने हासिल की जीत

श्रीलंका ने चौथे ओवर में 4 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर सेंचुरी से चूक गए और 99 रन बनाकर आउट हो गए थे लास्ट ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4 रनों की जरूरत थी। लेकिन दसुन शनाका ने मैथ्यू कुहनेमन को चरित असलांका के हाथों कैच लपकवाकर उनको वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने 4 रनों के साथ जीत को हासिल किया