Rohit vs Virat IN T20
Rohit vs Virat IN T20

क्रिकेट का ही फॉर्मेट T20 Cricket लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जाता है। इसमें खिलाड़ियों द्वारा जमकर खूब चौके और छक्कों की बरसात की जाती है। इन्हीं कारणों के चलते यह फॉर्मेट दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। आईपीएल समेत दुनियाभर के टी20 लीगो की शुरुआत द्वारा इस फॉर्मेट को बहुत अधिक पॉपुलर बना दिया गया है।

T20 का पहला वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला गया था, जिसका खिताब भारतीय टीम हासिल करने में कामयाब रही थी। उसके बाद से लगातार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है, और यह फॉर्मेट काफी सफलता हासिल करने में भी कामयाब रहा है। किसी भी टीम के दौरे में टी20 सीरीज का आयोजन होना आवश्यक होता है।‌ लोगों के पास मौजूदा समय में समय की कमी है, जिसके चलते इस फॉर्मेट में वह कम समय में रोमांचक मैच देख सकते हैं।

टी20 क्रिकेट जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया। वैसे वैसे इसमें स्टार खिलाड़ियों की भी एंट्री होती गई। अभी तक कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने में कामयाब रहे हैं।

शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी T20 फॉर्मेट में बहुत ही माहिर माने जाते हैं वही भारतीय खिलाड़ी भी कुछ कम नहीं है भारतीय खिलाड़ियों का भी इस फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है सबसे खास प्रदर्शन तो बल्लेबाजों द्वारा दिखाया गया है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको टी20 में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

रोहित शर्मा – 12 मैन ऑफ द मैच

भारतीय टीम के कप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी तक टी20 क्रिकेट में कई मैच अपने दम पर जिताने में कामयाब रहे हैं उनके द्वारा इस फॉर्मेट में कई शतक भी जड़े जा चुके हैं। साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का रोहित शर्मा हिस्सा रह चुके हैं।

उनके द्वारा अब तक कुल 143 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान वे 140.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 3741 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके द्वारा अपने T20 करियर के दौरान कुल 4 शतक जड़े जा चुके हैं। इससे स्पष्ट है कि रोहित शर्मा इस फॉर्मेट के कितने बड़े खिलाड़ी हैं, अब तक रोहित शर्मा कुल 12 बार मैन ऑफ द मैच के अवार्ड अपने करियर के दौरान जीत चुके हैं।

विराट कोहली – 14 मैन ऑफ द मैच अवार्ड

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। मौजूदा समय में शायद ही विराट कोहली जैसा कोई भी बल्लेबाज हो, जो तीनों फॉर्मेट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने की काबिलियत रखता है। कोहली द्वारा 110 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 51.97 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट की सहायता से 3794 रन बनाए गए।

T20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है, न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक 14 मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी मौजूद हैं। उनके द्वारा अब तक 14 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते जा चुके हैं।

Read Also:-Sourav Ganguly के राज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे यह 3 खिलाड़ी, रोजर बिन्नी के कार्यकाल में हो सकते हैं बाहर