आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने लिया बड़ा फैसला, मयंक अग्रवाल को हटा धवन को दी कप्तानी की गद्दी
आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने लिया बड़ा फैसला, मयंक अग्रवाल को हटा धवन को दी कप्तानी की गद्दी

दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक आईपीएल 2023 की तैयारियां अभी से चोरो जोरो से शुरु हो चुकीहैं। फ्रेंचाइजी ipl के 16 वें संस्करण से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए अपनी रणनीति को बनाना शुरु कर दिया है। ऐसे में पिछले कुछ सालों से काफी खराब प्रदर्शन करने वाली पंजाब की टीम ने ipl 2023 की नीलामी से पहले एक बहुत बड़ा खेल खेला है। पंजाब की टीम में मयंक को कप्तानी से हटाकर इनके अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को नया कप्तान बनाया है।

Read More : VIDEO : ‘प्रेशर है तब मत खेलों आईपीएल’, कपिल देव भारतीय खिलाडियों के वर्क लोड पर बोले

शिखर धवन बने पंजाबी के नए कप्तान

Ipl 2023 के नए संस्करण में पंजाब किंग्स इलेवन ने अपनी टीम में काफी फेरबदल किये है। मयंक अग्रवाल को हटाकर शिखर धवन के हाथों में कप्तानी सौंपी है। क्योंकि पिछले साल टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा। जिसके बाद मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया। हालाकिं इस बीच ऐसे भी कयास लगाएं जा रहे हैं। कि मयंक को मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स रिलीज़ भी कर सकती हैं।

अच्छा खासा अनुभव रखते हैं धवन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

शिखर धवन को कप्तानी का एक अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने आईपीएल सहित टीम इंडिया की भी कई मौकों पर कप्तानी की हैं। उनका प्रदर्शन इन मौकों पर काफी बेहतरीन रहा है। धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को करारी शिकस्त दी है ऐसे में पंजाब को अपने नए कप्तान से आईपीएल के 16 संस्करण में जीत की उम्मीद है।

Ipl के लीजेंट खिलाड़ी है धवन

दरअसल आपको बता दें कि शिखर धवन साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीज़न से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस लीग में अभी तक 200 से ज्यादा मुकाबलें खेल लिए हैं। जिसकी वजह से उनकी गिनती आईपीएल के लिए लीजेंट्स में होती हैं । खिलाडी ने ipl में कुल 206 मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 35.1 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6244 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 47 अर्धशतक और दो शतक भी देखने को मिले हैं।

Read More : धोनी की कप्तानी में खेलने वाले इन 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल में खुद कप्तानी कर अपने नाम की ट्रॉफी