IPL 2023: ये है IPL के 5 काले रहस्य, भारत की छवि को किया खराब

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विश्व का एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें न सिर्फ दर्शक बल्कि खिलाड़ी भी खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं। क्योंकि इसके जरिए उन्हें मोटी कमाई करने का चांस मिलता है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग माने जाने वाली आईपीएल में बड़े-बड़े दिग्गज जैसे एबी डिविलियर्स, रिकी पोटिंग, एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी भी खेल चुके हैं।

लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान आईपीएल में कुछ विवाद नजर आए हैं। जो आईपीएल के चरित्र को मैला कर दिया है, तो आइए इस आर्टिकल के जरिए आईपीएल के उन पांच काले सच के बारे में बात करेंगे, जिन्हें जानने के बाद आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे।

फेक आईपीएल प्लेयर ब्लॉग

आईपीएल 2009 में ब्लॉग एक चर्चा का विषय बना हुआ था, इस ब्लॉग में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए कुछ गलत शब्दों का प्रयोग किया गया था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बारे में भी इसमें कुछ लिखा गया था। इसके अतिरिक्त कई खराब शब्द सचिन तेंदुलकर को लेकर भी लिखे गए थे।

शुरुआत में ब्लॉग लिखने का शक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा और संजय बांगर पर गया था। लेकिन बाद में यह बात साफ हो गई की अनुपम मुखर्जी नाम के किसी व्यक्ति ने यह ब्लॉग लिखे थे।

दर्शकों के बुरे बर्ताव को लेकर चीयरलीडर्स ने दिया बयान

पहले आईपीएल में चीयरलीडर हुआ करती थी, जो विकेट, चौका य छक्का लगने पर अपनी टीम को चीयर करती थी। लेकिन कुछ समय के बाद इस चलन को खत्म कर दिया गया, इसके पीछे का मुख्य कारण चीयरलीडर्स की सेफ्टी को बताया गया। क्योंकि उनका कहना था, कि इस स्टैड्स में बैठे दर्शक उनके साथ गलत व्यवहार करते थे।

इसके साथ ही साल 2012 में विदेशी चीयरलीडर्स ने अपने शब्दों से सबको चकित कर दिया, कि भारतीय दर्शक उनसे गंदे गंदे इशारों के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं। छोटे-छोटे कपड़े पहन कर उनसे नाचने को कहा जाता है, वही भारतीय चीयरलीडर्स पूरे परंपरागत कपड़े पहनाकर नचाई जाती हैं।

देर रात पार्टी

आफ्टर पार्टी का चलन आईपीएल में शुरुआत से चलता आ रहा है। मैंच समाप्त होने के बाद खिलाड़ी पार्टी करते नजर आते हैं, जब अगला मैच शुरू होने में थोड़ा समय होता है, तो सारे खिलाड़ी आपस में मिलकर पार्टी में जाते हैं, जहां मस्ती करते हैं, लेकिन इस बात को लेकर भी काफी बवाल खड़ा हुआ। विदेशी चीयर गर्ल्स के द्वारा कुछ बड़े खिलाड़ियों के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया गया था। इतना ही नहीं बल्कि दो खिलाड़ी तो ऐसे भी थे, जिन्होंने एक रेव पार्टी में भी भाग लिया और अवैध रूप से वह खिलाड़ी ड्रग्स भी लेते थे।

काला धन

आईपीएल जैसी बड़ी लीग में काले धन का प्रयोग किया जाता है। बीसीसीआई को इस बात की खबर तक नहीं हो पाती।
दरअसल होता कुछ ऐसा है, कि आईपीएल के अनकैप्ड खिलाड़ियों के पास आय का अप्रत्यक्ष तरीका भी मौजूद होता है। उन्हें कार और कई लग्जरी वस्तुएं एवं व्यवसायिक भागीदारी जैसे कई पुरस्कार भी दिए जाते हैं, लेकिन इस बात की जरा सी भी भनक तक बीसीसीआई को नहीं हो पाती।

मैच फिक्सिंग

आईपीएल का एक बहुत बड़ा गहरा रिश्ता मैच फिक्सिंग में हो रहे विवादों को लेकर भी रहा है। साल 2012 और 2013 में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर कई बड़े खिलाड़ियों का नाम सामने आया। बीसीसीआई ने एक कड़ा रवैया अपनाते हुए कुछ खिलाड़ियों के ऊपर आजीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें श्रीसंत जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि साल 2015 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के ऊपर 2 साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था।

Read Also:-इन 3 खिलाड़ियों का T20 World Cup 2022 में हार के बाद करियर पर लगा पूर्ण विराम!