Indian Team head coach Rahul Dravid
Indian Team head coach Rahul Dravid

Indian Team : ICC World Cup के दौरान भारतीय टीम को एक बार फिर से शिकस्त झेलनी पड़ी है और मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है। पिछले साल ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीम इंडिया द्वारा इस साल सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के बाद आगे का रास्ता नहीं तय किया जा सका।

कई दिग्गजों पर उठे सवाल

टीम की हार को लेकर कई बड़े खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल उठ खड़े हुए हैं, और मांग की जा रही है, कि इन अनुभवी दिग्गजों को अब क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप से अलविदा कह देना चाहिए। वही टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा सीनियर खिलाड़ियों के करियर और भविष्य को लेकर किसी भी प्रकार की चर्चा करने के फैसले को जल्दबाजी बताया गया है।

बता दे 10 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन एडिलेड ओवल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा था। जहां भारतीय टीम टॉस हारकर हार्दिक पांड्या 63 और विराट कोहली 50 की परियों की सहायता से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड का कुछ अलग ही खेल नजर आया।

इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल एलेक्स हेल्स 86 और जोश बटलर 80 द्वारा इंग्लिश टीम को एक भी खरोच नहीं लगने दी गई और महज 16 ओवर के दौरान 170 रन बनाते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में कामयाब रहे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के दौरान इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा जो पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा चुका है।

दिग्गजों के भविष्य में कहना होगी जल्दबाजी – राहुल द्रविड़

भारत के वर्ल्ड कप के दौरान शिकस्त झेलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ से सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर कुछ सवाल किए गए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा,

अभी सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर कोई बात करना बहुत अधिक जल्दबाजी होगी। अभी अगले T20 वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास बहुत समय मौजूद है।

टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा भले ही सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर कुछ भी ना कहा गया हो, लेकिन एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान भारत की निराशाजनक हार के चलते कुछ खिलाड़ी सवालों के घेरे में फंस चुके हैं। अब देखना तो यह है, कि आगामी समय में टीम मैनेजमेंट कि उन खिलाड़ियों के प्रति क्या सोच होने वाली है।

Read Also:-टीम इंडिया के इन 3 बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में लगाए सबसे तेज 5 शतक