भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, Shreyas Iyer नेट्स पर खेलते आए नजर, वायरल वीडियो

भारतीय टीम के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। मध्यक्रम के बल्लेबाज Shreyas Iyer जो काफी समय से चोटिल चल रहे थे, गुरुवार को पीठ की चोट से उबरने के बाद नेट्स पर अभ्यास करते नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह नेट्स पर बड़ा शॉट खेलते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में एक बुरी नजर से बचाने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है।

पीठ की चोट के चलते काफी समय से चल रहे थे बाहर

इस साल जनवरी में श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। वह इन्हीं कारणों के चलते फरवरी में नागपुर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पहली बार्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में भी शामिल नहीं हो सके। उन्होंने इस श्रृंखला का दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला, जिसमें 4 पारियों में वह सिर्फ 42 रन ही बनाने में कामयाब रहे। अहमदाबाद में चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान उन्हें अचानक दोबारा पीठ में चोट आ गई थी जिसके चलते हुए वह भारत की एकमात्र पारी में बल्लेबाजी करने में असमर्थ रहे।

श्रेयस अय्यर ने लंदन में कराई सर्जरी

Shreyas Iyer को पीठ के निचले हिस्से में चोट आ गई थी, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए लंदन जाना पड़ा और उन्होंने अप्रैल में लंदन में सर्जरी कराई। इसके बाद रिहैब के लिए श्रेयस अय्यर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चले गए, हालांकि इस साल पूरे आईपीएल सीजन 2023 में श्रेयस अय्यर पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो सके और इस सीजन से उन्हें बाहर ही रहना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा को बनाया गया था।

इसके साथ ही पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से वह एक हैं। भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। श्रेयस अय्यर से लोगों को यही उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द अपनी मैच फिटनेस हासिल कर आगामी एशिया कप के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।

Read Also:-इस गेंदबाज को लेकर MS Dhoni ने कह दी बड़ी बात….. ‘वह ड्रग्स की तरह है’