IND vs ZIM: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जिम्बाम्वे के खिलाफ सीरीज से पहले बाहर हुआ ये खिलाड़ी
IND vs ZIM : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जिम्बाम्वे के खिलाफ सीरीज से पहले बाहर हुआ ये खिलाड़ी

टीम इंडिया को अब 18 अगस्त से जिम्बाम्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आ गई है। जी हां आपको बता दें कि जहां एक तरफ टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। तो वहीं टीम इंडिया का एक मजबूत खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

Read More : ZIM vs IND: हेड कोच लक्ष्मण की देखरेख में शुरू हुई टीम इंडिया की प्रैक्टिस, 18 अगस्त को शुरू होगा टूर्नामेंट

वॉशिंगटन सुंदर हुए चोटिल

टीम के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण जिम्बाम्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि काउंटी टीम लंकाशायर के लिए रॉयल लंदन वनडे कप के मुकाबले में फील्डिंग करते हुए खिलाड़ी के कंधे में चोट आई है।

बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने किया खुलासा

Washington Sundar

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात को कहा है कि हां वॉशिंगटन सुंदर जवाब में से बाहर हो गए हैं। अब वही रिहैब की प्रक्रिया के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे। आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर पिछले 1 साल में अलग-अलग तरह की चोट और कोविड-19 के चलते ज्यादातर नेशनल टीम से बाहर ही रहे हैं।

ज्यादातर मैचों में हुए चोटिल

Washington Sundar
Washington Sundar

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान यह खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और उस मुकाबले में भी वह काउंटी क्रिकेट टीम का हिस्सा थे इस चोट के कारण आई पी एल 2021 के दूसरे हाफ और पूरे घरेलू सीजन को नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को कोविड-19 हो गया था। हालांकि आईपीएल के दौरान खिलाड़ी के हाथ में चोट लगी जिसके कारण वह पांच मैच नहीं खेल पाए।

Read More : कोहली की कप्तानी में ख़त्म हुआ टीम इंडिया के इन 2 दिग्गजों का करियर, संन्यास लेकर हुए टीम से बाहर