IND vs ZIM : टीम के इन तीन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के दौरान मिलना चाहिए जरूर मौका, मैच खेलने के है प्रबल दावेदार
IND vs ZIM : टीम के इन तीन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के दौरान मिलना चाहिए जरूर मौका, मैच खेलने के है प्रबल दावेदार

एशिया कप से पहले टीम इंडिया ( Team India ) को जिंबाब्वे दौरे पर जाना है। जहां उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने 16 सदस्य टीम का ऐलान किया है। आपको बता दें कि जिंबाब्वे ( Zim) टूर पर गए सभी खिलाड़ियों को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह कहना थोड़ा सा मुश्किल है। क्योंकि आज हम आपको इस खबर के दौरान ऐसे तीन खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं। जो जिंबाब्वे दौरे पर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के सबसे बड़े दावेदार हैं और कई बार यह खुद को मैदान में साबित भी कर चुके हैं।

Read More : एशिया कप के टीम चयन पर बुरी तरह भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, दे डाला ये बड़ा बयान- ‘मैं सेलेक्टर होता तो उसे……

राहुल त्रिपाठी

Rahul Tripathi
Rahul Tripathi

आईपीएल साल 2022 में यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलता है। जिसके दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 मैचों में 37.55 की औसत से 261 रन अपने नाम किए थे। राहुल त्रिपाठी ने पूरे सीजन में 158.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कलेक्टर को प्रभावित किया।

जानकारी कि आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल पिछले कुछ सीरीज में इंडियन टीम के साथ ट्रैवल करते हुए नजर आए हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ बेंच पर ही बैठने का काम किया है। ऐसे में अब जिम्वाम्बे दौरे पर इस खिलाड़ी को जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।

ऋतुराज गायकवाड़

rituraj gaikwad
rituraj gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए शानदार बल्लेबाजी दिखाई थी। आपको बता दें कि ऋतुराज उन खिलाड़ियों में से एक है। जो आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं ऋतुराज ने अपने प्रदर्शन के दम पर इंडियन टीम का सफर लंबे समय से तय किया है लेकिन पिछले कुछ दिनों में ईशान किशन और गिल को उनसे पहले टीम का हिस्सा बनाया गया है ऐसे में ऋतुराज को जिम्बाव्बे दौरे के दौरान जरूर मौका मिलना चाहिए।

कुलदीप यादव

kuldeep yadav
kuldeep yadav

कुलदीप यादव इंडियन टीम के स्टार गेंदबाज ने हाल ही में उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 14 मुकाबले खेलते हुए 8.32 की इकोनॉमी के साथ 21 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें इंडियन टीम में रेगुलर शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर T20 सीरीज के दौरान कुलदीप यादव को सिर्फ एक ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला था। जिसमें कुलदीप ने मौके का फायदा उठाने में बिल्कुल भी गुंजाइश नहीं छोड़ी इस मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 12 गेंदों के नुकसान पर 3 विकेट अपने नाम किए।