T20 World Cup: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की हुई बल्ले-बल्ले, इंग्लैंड का ये मजबूत खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
T20 World Cup ; सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की हुई बल्ले-बल्ले, इंग्लैंड का ये मजबूत खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

भारत और इंग्लैंड को 10 नवंबर के दिन सेमीफाइनल का मुकाबला खेलना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम की काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं दरअसल आपको बता दें कि पहले स्टार बल्लेबाज डेविड मलान और अब तेज गेंदबाज मार्क वुड अनफिट हो गए हैं। हालांकि अभी तक इंग्लैंड टीम की तरफ से इस पर कोई भी औपचारिक बयान नहीं आया है। लेकिन अगर सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड टीम का यह खिलाड़ी फिट नहीं होता है तो यह टीम इंडिया की एक बड़ी खुशखबरी है।

Read More : IND vs ENG: फाइनल में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड, जानिए कब कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

इस वजह से अनफिट हुए मार्क वुड

खबरों की माने प्रिय खिलाड़ी सुबह होने वाले प्रैक्टिस मैच में शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद यह रिपोर्ट आई थी कि ये खिलाड़ी अनफिट है। दरअसल इस खिलाड़ी के शरीर में जकड़न है। जिसकी वजह से वह प्रैक्टिस करने मैदान पर नहीं आए थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि महत्वपूर्ण का ऑपरेशन हो चुका है और वह इसके लिए टीम से लंबे समय से भी बाहर रहे थे।

वहीं टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्क वुड कोज्यादा दिक्कत नहीं है और वह जल्दी ही फिट हो जाएंगे इससे पहले डेविड मलान चोटिल हो गए थे अब उनकी जगह फिल सॉल्ट को टीम ने शामिल किया गया हैं।

इंग्लैंड की एक मजबूत कड़ी है यह खिलाड़ी

दरअसल आपको बता दें कि मार्क वुड इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज हैं और वह अपनी गेंदबाजी 150 किमी से तेज रफ्तार की रखते हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 1 गेंद 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी डाली थी। ऐसे में निश्चित तौर पर ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मजबूत गेंदबाज है और सेमीफाइनल मैच खिलाड़ी की मौजूदगी न सिर्फ टीम को मजबूती देगी बल्कि भारतीय बल्लेबाजों को भी इस से बच कर रहना पड़ेगा।

एक नजर इस खिलाड़ी के क्रिकेट करियर पर

जानकारी के लिए आपको बता देना कि अभी तक इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 27 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए हैं इस दौरान उनका औसत 18 का रहा है अगर वनडे मैच की बात करें तो उस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 15 मुकाबले खेले हैं। जिसमें इनको 69 सफलताएं प्राप्त हुई है टेस्ट क्रिकेट में भी यह खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा चुका है। खिलाड़ी में अभी तक 26 मैच खेलते हुए 82 विकेट अपने नाम किए हैं।

Read More : T20 वर्ल्डकप 2024 ; भारत समेत इन 12 टीमों ने सीधे कटाया क्वालिफाई का टिकट, वेस्टइंडीज के साथ इस नई टीम ने दी दस्तक