पाकिस्तान के खिलाफ मिताली राज ने शुरू की अपने करियर की नई शुरुआत, अब इस किरदार में आएंगी नजर
पाकिस्तान के खिलाफ मिताली राज ने शुरू की अपने करियर की नई शुरुआत, अब इस किरदार में आएंगी नजर

8 जून को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यानी कि मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। हालांकि संन्यास लेने के लगभग 4 महीने के बाद मिताली राज एक बार फिर से क्रिकेट की दुनिया में वापसी करने जा रही है। लगभग 20 सालों तक टीम इंडिया का हिस्सा रही मिताली राज अब आपको क्रिकेट के मैदान में कमेंटेटर की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने पर्थ में खेले जा रहे पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मुकाबले के जरिए कमेंट्री की दुनिया में अपना कदम रख दिया है। वह टी-20 वर्ल्ड कप के 29 मुकाबले में आकाश चोपड़ा गौतम गंभीर के साथ का कमेंट्री पैनल में दिखाई थी। हालांकि सोशल मीडिया पर खुद मिताली राज ने इस बात की जानकारी भी दी है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट को शेयर किया है और साथ ही एक स्पेशल बात भी लिखी है।

Read More  : महिला एशिया कप 2022 का शेडूअल हुआ जारी, 7 अक्टूबर को आमने सामने होगी टीम इंडिया और पाकिस्तान

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। मिताली राज ने ट्वीट करके लिखा है कि-“मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं मुझसे अब और इंतजार नहीं हो रहा है।”

स्टार स्पोर्ट्स में भी किया ऐलान

दरअसल एक दिन पहले ही आईसीसी इवेंट के स्टार स्पोर्ट्स मैच का ऐलान किया और कहा है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में रविवार शाम 4:30 से पर्थ में मिताली लाइव कमेंट्री करेंगी। इस मैच में मिताली के साथ सुनील गावस्कर आने में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, हर्षा भोगले व अन्य कई दिग्गज कमेंट्री करते हुए नजर भी आएंगे

एक नजर मिताली राज के क्रिकेट करियर पर

इस साल जून में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने वाली मिताली राज ने कुल क्रिकेट के मैदान में वनडे मैचों को खेलते हुए 7850 रन टेस्ट मैचों में 699 रन और T20 क्रिकेट में 2364 रन अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं मिताली राज ने साल 2019 में अपने करियर को अलविदा कह दिया था कि मिताली राज साल 2005 से साल 2017 तक टीम इंडिया की कमान भी संभाल चुकी हैं।