भारतीय टीम रोहित शर्मा
IND vs PAK: पकिस्तान से भिड़ंत से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, हर मैच के लिए अलग होगी प्लेइंग 11

T20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला भारत बनाम जिंबाब्वे के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह सुपर 12 का आखिरी मुकाबला है। वैसे तो भारत सेमीफाइनल में पहले से ही पहुंच चुकी है। भारत के पास पहले से ही 4 मैचों में 6 अंक मौजूद है। लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया सुपर 12 राउंड के समापन के साथ टॉप पर आ गई है। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं भारत ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 5 विकेट के नुक्सान पर 187 रन बनाएं। मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाम्वे 115 रन ही बना सकी। भारत ने यह मुकाबला 76 रनों से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। वहीं टीम की जीत से गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Read More : Asia Cup के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम, बाबर आज़म और राशिद खान के साथ गुफ्तगू करते हुए दिखाई दिए कोहली

सूर्यकुमार यादव की तारीफों के भारतीय कप्तान ने पढ़े कसीदें

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हमारे लिए जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना बहुत ज्यादा अहम होगा। हमने वहां मैच खेला है लेकिन इंग्लैंड हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ रही है। एक शानदार मुकाबला होगा। हालांकि हमें यह समझने की जरूरत है कि हर एक शख्स को क्या करना चाहिए। यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है हमें अच्छा खेलने की बहुत ज्यादा जरूरत है।

“एक अच्छे और राउंडर की तरह प्रदर्शन था। जिसकी हमें तलाश थी। इस मैच से पहले हम क्वालीफाई कर चुके थे। लेकिन बाहर आना जिस तरीके से मैच हम खेलना चाहते थे। वह खेलना बहुत ज्यादा जरूरी था। मैच खेलना और दूसरों पर दबाव बनाना है। यह काफी महत्वपूर्ण है। हम सूर्यकुमार यादव की क्षमता को जानते हैं। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो आत्मविश्वास दिखाते हैं उन्होंने काफी संयम दिखाया।

सूर्या और राहुल ने लगाया अर्धशतक

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं तो वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए एक बेहतरीन पारी खेली। दोनों ने टीम इंडिया के लिए अर्धशतक लगाकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाने में योगदान दिया।

Read More : विराट कोहली का रिवर्स स्वीप देख चहल का मुहं रह गया खुला का खुला, ट्वीटर पर छाया वीडियो