टीम इंडिया
IND vs ZIM ; जिम्बाम्वे को हरा सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, केएल राहुल और सूर्या की पारी ने जीता हिन्दुस्तान का दिल

T20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला भारत बनाम जिंबाब्वे के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह सुपर 12 का आखिरी मुकाबला है। वैसे तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहले से ही पहुंच चुकी है। टीम के पास पहले से ही 4 मैचों में 6 अंक मौजूद है। लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया सुपर 12 राउंड के समापन के साथ टॉप पर आ गई है। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं भारत को जीतने के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है।

Read More : टीम इंडिया की जीत से बदल गए पॉइंट्स टेबल के समीकरण, जानिए किस टीम का हुआ नुकसान

सूर्या और राहुल ने लगाया अर्धशतक

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं तो वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए एक बेहतरीन पारी खेली। दोनों ने टीम इंडिया के लिए अर्धशतक लगाकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाने में योगदान दिया।

जहां राहुल 35 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए तो वही सूर्यकुमार यादव ने भी 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली। जिंबाब्वे के खिलाफ टीम में शामिल हुए पंत महज तीन रनों का ही योगदान दे पाए तो वही हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर वापस पवेलियन चले गए।

जिम्बाब्वे को मिली खराब शुरुआत

187 रन की पारी का पीछा करने मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने खराब शुरुआत की है। टीम चार ओवर के बाद महज दो विकेट पर 13 रन ही बना पाई थी। जहाँ टीम के लिए सबसे ज्यादा रयान बर्ल ने बनाएं उन्होंने 22 गेंदों पर 35 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं सिकंदर रजा भी 34 रनों की पारी खेलकर वापस पवेलियन चले गए। बात अगर टीम के अन्य बल्लेबाजों की करें तो टीम के सभी खिलाड़ी लगभग फ्लॉप ही नजर आएं और छोटे-छोटे स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप के 4 ऐसे रिकॉर्ड जो आजतक नहीं तोड़ पाया कोई और खिलाड़ी, 2 रिकार्ड्स पर है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कब्ज़ा