जीत के बाद कोच द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को लगाया गले, सेमीफाइनल में एंट्री पर टीम इंडिया ने मनाया जश्न
जीत के बाद कोच द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को लगाया गले, सेमीफाइनल में एंट्री पर टीम इंडिया ने मनाया जश्न

T20 World Cup के सुपर 12 का आखिरी मुकाबला खेलते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी दस्तक दे दी है। मेलबर्न के ग्राउंड में ये मुकाबला खेला जा चुका है जहां टीम इंडिया ने अपनी धाक जमाते हुए 71 रनों के साथ इस शानदार जीत को अपने नाम किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 186 रनों का बड़ा स्कोर जिम्बाम्वे को दिया जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम इस को हासिल करने में नाकामयाब हो रही और महज 115 रन ही बना पाई।

वहीं भारत ने 71 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। वहीँ इस जीत के बाद इंडियन टीम के खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए नजर आएं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ही रहा हैं।

Read More : टीम इंडिया की जीत से बदल गए पॉइंट्स टेबल के समीकरण, जानिए किस टीम का हुआ नुकसान

जश्न ने डूबे टीम इंडिया के खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार माने जाने वाली टीम इंडिया आखिरकार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम ने यह पूरा सफर इंडियन टीम के दो बेहतरीन खिलाड़ी जडेजा और बुमराह के बिना थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही थी। लेकिन जिस तरीके से अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी दिखाई वह वाकई में काबिले तारीफ है। जिम्बाम्वे को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री करने के बाद खिलाड़ी बहुत ज्यादा उत्सुक नजर आए।

जहां जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा गदगद दिखाई दिए तो वही विराट कोहली ने एक दूसरे को गले लगाया और साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती भी की टीम के अन्य खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहे थे।वहीं इसी बीच सूर्यकुमार यादव को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने गले से लगा लिया। जिसने सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया।

10 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी इंग्लैंड और भारत

दोनों ही ग्रुप की सभी टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। जिसके बाद दोनों ही ग्रुप की की 2-2 टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम तो वहीं ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान हैं  जिसके लिए टोटल चार टीमों ने क्वालीफाई किया है।

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर को मुकाबला देखने को मिलेगा। तो वही दूसरा मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा। वहीं इन चारों तीनों में से जो भी 2 टीम इस मुकाबले को जीतेगी। उनके बीच फाइनल मुकाबला 13 तारीख को मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगा।

Read More : IND vs ZIM: जिम्बाम्वे को हरा सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, केएल राहुल और सूर्या की पारी ने जीता हिन्दुस्तान का दिल