IND vs SA: पहली जीत के साथ टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
IND vs SA 1st T20: पहली जीत के साथ टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला T20 मुकाबला बेहद शानदार रहा है। दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज से हो गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर से भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल है।

आपको बता दें इस सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा चुका है। जोकि ग्रीन फील्ड में हुआ था। जहां पर भारतीय टीम ने बहुत शानदार तरीके से पहले ही मैच में जीत को अपने नाम किया है और सीरीज में एक नंबर से बढ़त बनाई है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई है और ऐसा 16 सालों के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के रवि शास्त्री, सुनाई खूब खरी खोटी

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद अर्शदीप सिंह और दीपक की गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका का टॉप आर्डर पूरी तरह से फेल साबित हुआ दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा किया और 107 रनों के लक्ष्य को 17 ओवर में ही बहुत आसानी से हासिल कर लिया। आपको बता दें कि इस दौरान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों के साथ नाबाद शतक की पारी खेली भारत को 8 विकेट से जीत मिली है।

19 सालों में कभी भी देखने को नहीं मिला ऐसा नजारा

team india
team india

साल 2006 में हुआ भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला t20 लेकिन इतने सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर लगातार तीन इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 20 मैच देखने के नतीजे भी आए हैं। पहला मैच 1 दिसंबर 2006 को हुआ था जिसमें छह विकेट से मैच को जीता था। दूसरा मैच 20 सितंबर 2007 को हुआ था।

वहीं तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया था हालांकि इससे पहले 19 मैचों में ऐसा कभी भी नहीं हुआ था कि जब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 टी-20 मैचों में जीत की लगाई हो। यहां पर हम एक चीज की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि लगातार तीन मैचों की बात कर रहे हैं। तीन बार ऐसा हुआ है कि जब भारत ने लगातार दो मैच जीते हैं। लेकिन तीसरा मैच भी नहीं जीत पाया।

टीम इंडिया के सामने फ्लॉप साबित हुआ साउथ अफ्रीका

इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को महज 106 रनों पर ही समेट कर रख दिया टीम इंडिया को जीत के लिए 106 रनों का छोटा सा लक्ष मिला था जिसके बाद टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया है।

Read More : Love Story: बेहद दिलचस्प है इस भारतीय खिलाड़ी की लवस्टोरी, ससुर हैं DGP तो पत्नी है वकील