IND vs SA: आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सामने फुस्स पटाखा निकली टीम इंडिया, SA ने 49 रनों मारी बाजी
IND vs SA: आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सामने फुस्स पटाखा निकली टीम इंडिया, SA ने 49 रनों मारी बाजी

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जा चुका है। सीरीज के पहले और दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत को अपने नाम किया था। तो वहीं आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के प्रदर्शन काफी खराब रहा। तीसरा मुकाबला आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। जिसमें जीत साउथ अफ्रीका टीम की हुई हालांकि इस मुकाबले के दौरान अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया जिसकी बदौलत उन्हें जीत हासिल हुई।

Read More : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या को मिला आराम तो इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दिखाया अपना दम

साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। बल्लेबाजों ने टीम के लिए खूब सारे रन भी बनाए वहीं टीम के कप्तान के अलावा टीम के सभी बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए 16 रन बनाए।

वही टीम के दूसरे खिलाड़ी स्टाफ ने 27 रन बनाए तो चाहर की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। डेविड मिलर ने शानदार नाबाद पारी खेल 5 गेंदों में 19 रन अपने नाम किए। अफ्रीका के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी रैली रूसो ने की। जिन्होंने शतक की मदद से अपनी टीम को 228 रनों का इसको देने में मदद की।

गेंदबाजी में फुस्स हुई टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम एक बार फिर से गेंदबाज़ी में फ्लॉप साबित हुई। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने मेजबान टीम के गेंदबाजों से जमकर रन लुटाए। वही दीपक चाहर और उमेश यादव ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टीम के लिए एक-एक सफलता हासिल की। इसके अलावा किसी भी गेंदबाज ने विकेट में खाता नहीं खोला था कि दीपक ने अपने कोटे के 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 48 रन दिए तो वही उमेश ने 3 ओवर में 34 रन खर्च कर दिए। इतना ही नहीं रविचंद्रन अश्विन के 4 ओवर में साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने 49 रन लुटे हैं।

वही टीम में शामिल किया गया था जिन्होंने 4 ओवर में 44 रनों का नुकसान किया। हालांकि गेंदबाजी के अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए दिनेश कार्तिक के अलावा टीम के लिए कोई और खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया।

Read More : टीम इंडिया के गेंदबाज बुमराह के ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से नहीं बल्कि ‘स्ट्रेस रिएक्शन’ के कारण ये पीठ दर्द, जानिए कब तक हो जाएंगे स्वस्थ