IND vs SA: पहले वनडे को बारिश कर सकती है तहसनहस, मैच से पहले जारी हुए ऑरेंज अलर्ट जारी
IND vs SA: पहले वनडे को बारिश कर सकती है तहसनहस, मैच से पहले जारी हुए ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया है। अब ऐसे में भारत को साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हैं। जिसका आगाज 6 अक्टूबर को हो जाएगा इस दौरान टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों पर है। वही अफ्रीकी टीम के नेतृत्व टेंपा करेंगे ऐसे में दोनों ही टीमें पहले वनडे को अपने नाम कर सीरीज में अच्छी बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे तो आइए आपको बताते हैं कि गुरुवार को खेले जाने वाले इस मैच के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

Read More : IND vs SA: पहले टी20 में टीम इंडिया के सामने पस्त हुई दक्षिण अफ्रीका, गेंदबाजों ने दिखाया अपना जादू

एक नजर मौसम की रिपोर्ट पर

weather report
weather report

लखनऊ में आज बुधवार को काफी तेजी से बारिश हुई है। मैच वाले ने न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और उच्चतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि ह्यूमिडिटी 100% रहने की संभावना है तो वहीं 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। मौसम विभाग बारिश की संभावना 100% बता रहा है। जिसका मतलब है भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है और इसकी पूरी पूरी संभावनाएं भी है।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: यानेमन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, फेहलुकवेओ, प्रिटोरियस, पार्नेल, महाराज, रबाडा, शम्सी।

Read More : IND vs SA: तीसरे T20 में टीम इंडिया से हुई ये बड़ी चूक, वर्ल्ड कप में कहीं न भुगतना पड़े इसका भुगतान