IND vs SA: नए नियमों के साथ होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मुकाबला, क्रिकेट के मैदान में घुसने से लेकर बदले कुछ खास नियम
IND vs SA : नए नियमों के साथ होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मुकाबला, क्रिकेट के मैदान में घुसने से लेकर बदले कुछ खास नियम

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरा T20 मैच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहले मैच मैं जीत को हासिल किया है और इस समय टीम इंडिया 1-0 से आगे है। आईसीसी के नए नियम 1 अक्टूबर से लागू हो रहे हैं और यह मैच नए नियमों के साथ ही खेला जाएगा और ऐसे में यह मैच ऐसा पहला मैच होने वाला है। तो चलिए आपको एक बार फिर से बता दें कि नए नियमों के तहत क्रिकेट मैदान में क्या-क्या बदलाव देखे जाएंगे।

Read More : IND vs SA: पहली जीत के साथ टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

अगर मैच के बीच में कोई भी जानवर या दर्शक घुस जाता है तो क्या होगा

वैसे तो हम अक्सर देखते हैं कि क्रिकेट के मैदान में मैच के दौरान कोई भी दर्शक घुस जाता है कई बार ऐसा देखा जाता है कि कोई जानवर जैसे कुत्ता बीच मैच को रुकवा देते हैं। ऐसे में अब नए नियम के तहत अगर किसी गेंद डालते हुए मैदान पर कोई दर्शक या कोई भी जानवर हो जाए तो उसे डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा। ग्राउंड पर कोई आता है किसी तरह की बाहरी दखल अगर ग्राउंड पर देखी जाती है। जिसका असर आपके गेम पर दिखाई दे रहा हो उसे अंपायर द्वारा डेड बॉल घोषित किया जाएगा।

माकडिंग का नया नियम

माकडिंग का नाम लेते ही सबसे पहले दिमाग में रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है। इन्होंने आईपीएल में बदलाव को इसी के तहत पवेलियन का रास्ता दिखाया था। हाल ही में दीप्ती शर्मा ने इसी के तहत बल्लेबाज को भी आउट किया था और रोमांचक मैच में जीत हासिल किया था।

हालांकि 1 अक्टूबर से नया नियम आ रहा है और नए नियम के तहत इसमें बदलाव किया गया है। दरअसल आपको बता दें कि इस नियम को एक 40 से 38 में शिफ्ट किया गया है जिसके मुताबिक अगर गेंद डालने से ठीक पहले नॉन स्ट्राइकर अपनी चीज से बाहर निकलता है तो बॉलर स्टंपर बॉल से बैल गिरा देता है तो नॉन स्ट्राइकर पूरा डाउट करार कर दिया जाएगा।

नए बल्लेबाज की 90 सेकंड की पोजीशन

Team india

नए नियमों के तहत T20 क्रिकेट मैच अगर कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो अगले बल्लेबाज को 9 सेकेंड के अंदर ही पिच पर वापस पहुंच रहा होगा ऐसा नहीं होने पर विरोधी टीम का कप्तान टाइम आउट की भी अपील कर सकता है। और यह नियम भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे टी-20 मैच में लागू हो जाएगा।

लार के इस्तेमाल को किया गया पूरी तरह से प्रतिबंधित

कोरोना के बाद पहली बार मैच खेला गया तो गेंद पर लार का इस्तेमाल बैन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना के खतरे को कम करना था लेकिन इस बीच एक बहस भी छिड़ी कि गेंदबाजों को से नुकसान होगा। इसी तरह से क्रिकेट खेला जा रहा है और कुछ ज्यादा बुरा प्रभाव गेंदबाजी पर नहीं दिखा जिसकी वजह से अब जैन परिवार का इस्तेमाल करने से पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे क्रिकेट के यह सभी नियम

दरअसल आपको बता दें कि आईसीसी के नियमों के तहत पहला मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस ग्राउंड पर तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इससे पहले यहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Read More : टीम इंडिया के लिए केएल राहुल के लिए लगाया धीमा अर्धशतक, अपने नाम पर दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड