IND vs SA
IND vs SA: इन तीन खिलाड़ियों को शिखर धवन ने टीम में होने पर भी नहीं दिया डेब्यू का मौका

IND vs SA: भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के दौरान शिखर धवन लगातार वनडे टीम की कप्तानी करते नजर आए। अपनी कप्तानी से वह सेलेक्टर्स को प्रभावित करने में कामयाब रहे। वही साउथ अफ्रीकी टीम को 2-1 से मात देते हुए शिखर धवन ने इस सीरीज में जीत हासिल की।

साथ ही उनकी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों द्वारा पदार्पण किया गया। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान ऑलराउंडर शहबाज अहमद को वनडे में पदार्पण करने का मौका मिला। लेकिन इस दौरान तीन ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें शिखर धवन की कप्तानी के दौरान इग्नोर कर दिया गया। आइए जानते हैं ऐसे उन तीन बदकिस्मत खिलाड़ियों के बारे में।

IND vs SA सीरीज में इन्हें नहीं मिला डेब्यू का मौका

राहुल त्रिपाठी

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान स्टेडियम में खेले जा रहे भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि राहुल त्रिपाठी को टीम में अवश्य मौका मिल सकता है। लेकिन शिखर धवन द्वारा अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सका जिसके चलते इस सीरीज के दौरान राहुल का डेब्यू नहीं हो सका।

आईपीएल 2022 में 14 मैचों में राहुल 414 रन बना चुके हैं। अपने इस शानदार फॉर्म के चलते उन्हें भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह मिल सकी है। हालांकि शिखर धवन की कप्तानी के दौरान पिछली चार सीरीज से उन्हें भारतीय जर्सी में खेलने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, अब ऐसे में देखना यह होगा कि राहुल त्रिपाठी अपना पहला मुकाबला कब खेलते हैं।

रजत पाटीदार

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले रजत पाटीदार आईपीएल के दौरान आरसीबी के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं वही हाल ही में मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार द्वारा दलीप ट्रॉफी के दौरान शानदार प्रदर्शन किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान पाटीदार दो शतक लगाने में कामयाब रहे।

उनके द्वारा पहले टेस्ट के दौरान 176 रनों की शानदार पारी खेली गई। जबकि तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान नाबाद 109 रनों की पारी खेल सके। इसके बाद भी रजत पाटीदार इस सीरीज के दौरान अपना पदार्पण करने में नाकाम रहे। ऐसी स्थिति में अपने डेब्यू के लिए उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है।

मुकेश कुमार

मुकेश कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज और ईरानी कप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको आश्चर्यचकित कर चुके हैं। इस साल उनके द्वारा रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए 20 विकेट चटकाए गए। वही हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान मुकेश सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी रहे।

उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें भारतीय टीम और अफ्रिका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया। हालांकि शिखर धवन की कप्तानी के दौरान उन्हें इस सीरीज में पदार्पण करने का मौका नहीं मिल सका। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के लिए वह नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए हैं, जहां अपनी घातक गेंदबाजी के चलते भारतीय खिलाड़ियों का उनकेे द्वारा टेस्ट लिया जाएगा।

Read Also:-बला की खूबसूरत है उमरान मलिक की बहन, बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी भरती उनके आगे पानी