IND vs SA
IND vs SA 3rd ODI: बारिश बिगाड़ सकती है तीसरे वनडे मैच का मजा, एक नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर

IND vs SA 3rd ODI: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन इन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर यानि की आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली पहुंच चुके हैं।ऐसे में यक़ीनन भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतकर वनडे सीरीज का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। फिलहाल दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है दूसरे मैच के दौरान ईशन किशन और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत के शिखर पर पहुंचाया था । हालांकि तीसरे वनडे मैच के लिए गब्बर की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं।

Read More –VIDEO: वर्ल्ड कप से पहले जश्न में डूबी टीम इंडिया, रोहित-कार्तिक ने केक काटकर किया गुड बॉय

IND vs SA के बीच बेहद खास होने वाला है आखिरी मुकाबला

गौरतलब है कि वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को मात दी थी। जिस वजह से दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ चुकी हैं। ऐसे में सीरीज में तीसरे मुकाबले में जो भी टीम जीत को अपने नाम करेगी। वह सीरीज में भी कब्ज़ा जमायेगी। ऐसे में यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। दूसरे वनडे मैच में दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई थी।

वही तीसरा मैच भी खेलेंगे जबकि शाहबाजअहमद को डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि इस दौरान इस खिलाड़ी ने 1 विकेट भी लिया था। ऐसे में शाहबाद के प्रदर्शन को देखते हुए ने तीसरे वनडे में अभी खेलने का मौका दिया जा सकता है।

बारिश बिगाड़ सकती है मैच का खेल

दिल्ली में होने वाले आज के इस मैच के ऊपर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। क्योंकि दिल्ली में पिछले काफी दिनों से लगातार बारिश हो रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में मैच वाले दिन भी मौसम खेल को बिगाड़ने का काम कर सकता है। मैच से एक दिन पहले सोमवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली है। इससे पहले रविवार और शनिवार को भी दिल्ली का मौसम कुछ इसी तरीके का रहा है।

एक नजर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग लेवल पर

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान

Read More – IND vs SA: भारत के आगे चारों खाने चित हुआ साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया ने 16 रनों से मैच के साथ जीता सीरीज भी