टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस सीरीज के निर्णायक पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बारिश के कारण 3.3 ओवर के बाद रद्द करना पड़ा है। जानकारी की आपको बता दें कि जब तक यह मैच रुका तब तक भारत ने 2 विकेट पर 28 रन बना लिए थे। हालांकि सिर्फ 16 मिनट ही यह मैच खेला गया।
बारिश कर रही है मैच का मजा खराब
( It's raining at Bengaluru) pic.twitter.com/YnHntf9uNN
— Bharat Rajput 🦋 (@Bharat_Rajput7) June 19, 2022
चोटिल तेम्बा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तान संभाल रहे केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ईशान किशन ने उनके पहले ही ओवर में दो छक्के जड़ दिए। हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत 1 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि अय्यर ने तो खाता भी नहीं खोला था इससे पूर्व पहली गेंद डालने से पहले ही तेज बारिश आ गई और लगातार 20 मिनट तक बारिश होती रही ऐसे में पूरी आउटफील्ड गीली हो गई।
सोशल मीडिया पर फैंस ले रहे हैं जमकर मजे
I am 5 minutes away from Chinnaswamy Bangalore. It's raining heavily, if we are lucky we will get some action. #rain #Maxwell pic.twitter.com/LNprMcVNcL
— Akash Turakhia (@akashchamp) June 19, 2022
जानकारी कि आपको बता दें कि यह मैच कल शाम 7:50 पर शुरू हुआ था और इस मुकाबले को 19 ओवर का कर दिया था। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के फैंस जमकर मजे ले रहे हैं और इस मैच को लेकर तरह-तरह के मींस भी शेयर कर रहे हैं।
The rain is back at Chinnaswamy Stadium and looks it'll be a fair break.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2022
Cricket fans in Bangalore right now #INDvSA pic.twitter.com/OkOFFCXAIm
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 19, 2022