IND vs NZ 1st T20: बारिश की कश्ती में डूबा भारत न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20, इस दिन होगा दूसरा मुकाबला
IND vs NZ 1st T20 ; बारिश की कश्ती में डूबा भारत न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20, इस दिन होगा दूसरा मुकाबला

क्रिकेट फैंस के चेहरों पर बारिश ने एक बार फिर से पानी फेर दिया है। दरअसल आज हर क्रिकेट प्रेमी को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबलें को देखने का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन लगातार बारिश के चलते इस मुकाबले को बिना टच किए ही रद्द किया गया है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया अगला मुकाबला 20 नवंबर के दिन खेला जाएगा।

Read More : Team India: IPL में कभी आराम न लेने वाले यह 3 भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत लेते हैं आराम

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला t20 हुआ रद्द

T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम को मैदान पर देखने का फैंस के लिए यह एक सुनहरा मौका था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी टीम इंडिया का मैच देखने के लिए हर कोई भी हर कोई बहुत उत्साहित था। लेकिन वालिंगटन के खराब मौसम की वजह से क्रिकेट प्रेमी के अरमानों पर पानी फिर गया। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे से शुरू होना था लेकिन 1:30 बजे तक जब मौसम साफ नहीं हो पाया तो अधिकारियों ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया।

20 नवंबर को होगा दूसरा मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला रद्द होने के बाद का दूसरा मुकाबला 20 नवंबर के दिन खेला जाएगा। जोकि माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में होगा। दूसरा T20 मैच में भी बारिश का खतरा बना हुआ है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को वहां के मौसम में 30 पर्सेंट बारिश की संभावना है। जोकि समय के साथ और ज्यादा तेजी से बढ़ सकती है हालांकि रविवार को इस जगह का तापमान न्यूनतम 15 और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस किए जाने की उम्मीद है अगर दूसरा मुकाबला भी रद्द होता है तो सीधे तौर पर तीसरा और अंतिम मैच निर्णायक मुकाबला होगा।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Read More : टेनिस में चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं धोनी, दिए ये बड़े संकेत