IND vs NZ: शानदार शतक के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान - सेंचुरी तो स्पेशल होती ही है लेकिन मेरे लिए...
IND vs NZ: शानदार शतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान - सेंचुरी तो स्पेशल होती ही है लेकिन मेरे लिए...

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड की टीम को 65 रनों के साथ करारी हार दी हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए तो वही जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 18.5 ओवर में ही ढेर हो गई। हालांकि टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए जिन्होंने नाबाद 111 रनों की पारी खेली। वही मैच के बाद सूर्यकुमार यादव काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में अपनी बल्लेबाजी पर एक बयान भी दिया है।

Read More : IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है भारतीय टीम, एक नजर मैच की जरुरी डिटेल्स सहित प्लेइंग 11 पर

सूर्यकुमार यादव ने दिया यह बयान

“‘टी20 में शतक तो निश्चित रूप से स्पेशल होता है लेकिन मेरे लिए अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. हार्दिक ने मुझसे 18-19 ओवर बल्लेबाजी करके स्कोर को 185 के आसपास पहुंचाने के लिए कहा था. 16वें ओवर के बाद हमारी बातचीत स्कोर को और आगे ले जाने की हुई. अंतिम ओवर का फायदा उठाना महत्वपूर्ण होता है। “

मैं अपनी बल्लेबाजी का लुफ्त उठा रहा हूं

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि

‘मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं, उसका लुत्फ उठा रहा हूं. मैं नेट्स, प्रैक्टिस सेशन पर भी यही सब करता हूं और मिडिल ऑर्डर में वही प्रदर्शन दोहरा रहा हूं. मैं इससे बहुत खुश हूं.’

एक नजर मैच की तरफ

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। ऋषभ पंत 13 गेंदों में 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने 36 रनों का योगदान टीम को दिया। सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 111 रनों की पारी खेली और वह नाबाद भी रहे।हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी महज 13 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड ने बेहद खराब शुरुआत की है। फिन एलेन खाता खोले बिना पवेलियन पहुंच गए। तो वही टीम के बेहतरीन बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 22 गेंदों में महज 25 रन का योगदान टीम को दिया । गेन फिलिप्स ने भी 6 गेंदों में 12 रन बनाए वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा हाई स्कोरर रहे केन विलियमसन ने 52 गेंदें खेलते हुए 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Read More : बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्रिकेट की जगह फुटबॉल खेलने लगे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, देखें वीडियो