Ind vs NZ: मिस्टर 360 ने जीता 'प्लेयर आफ द सीरीज' का खिताब, सूर्यकुमार यादव ने खोल दिया सफलता का राज
Ind vs NZ: मिस्टर 360 ने जीता 'प्लेयर आफ द सीरीज' का खिताब, टी20 सीरीज में ठोके सबसे ज्यादा रन

Ind vs NZ:  भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा निर्णायक T20 मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के तहत टाई कर दिया गया। वहीं इस मैच के टाई होने के साथ ही टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की कप्तानी के दौरान इन तीन मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस मुकाबले के दौरान जहां मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। तो वही सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है।

Read More : बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्रिकेट की जगह फुटबॉल खेलने लगे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, देखें वीडियो

सूर्या को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

तीन मैचों की T20 सीरीज को खत्म होने के बाद जब सूर्यकुमार यादव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है। जिसके बाद खिलाड़ी ने कहा

“अब तक जिस तरह से चीजें चली हैं उससे वास्तव में खुश हूं, यहां एक पूरा खेल पसंद करता। लेकिन जैसा कि सिराज ने कहा कि मौसम हमारे हाथ में नहीं है। दबाव हमेशा बना रहता है और साथ ही मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं, बस वहां जा रहा हूं और खुद को अभिव्यक्त कर रहा हूं।

वहां कोई सामान नहीं ले जाना। मंशा और दृष्टिकोण वही रहेगा। हम बस बाहर जा सकते हैं और खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं, एक पूरा खेल पसंद करते, लेकिन यह ठीक है।”

भारत के लिए खेली सबसे ज्यादा रनों की पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार नंबर वन पर है। इस खिलाड़ी ने दूसरी T20 मैच के दौरान 51 गेंदों पर 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। तो वहीं तीसरे मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने 13 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली है। बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।

हालांकि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ईशान किशन है। जिन्होंने 2 मैच खेलते हुए 46 रन बनाए हैं जबकि तीसरे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम आता है। जिन्होंने दो मुकाबले खेलते हुए 43 रन बनाए हैं।

Read More : सूर्यकुमार यादव पर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, बीसीसीआई पर भी साधा निशाना