NZ vs IND, STAT REPORT: करारी शिकस्त के बाद भी छाए धवन, इस महामुक़ाबलें में बने 19 बड़े रिकार्ड्स
NZ vs IND, STAT REPORT: करारी शिकस्त के बाद भी छाए धवन, इस महामुक़ाबलें में बने 19 बड़े रिकार्ड्स

NZ vs IND: ऑकलैंड के मैदान में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे का मुकाबला न्यूजीलैंड मैच जीतकर अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम में जहां एक तरफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 306 रन बनाए तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले के दौरान 19 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं तो चलिए आपको बताते हैं।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक वनडे मुकाबले में कुल 111 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 50 मुकाबले जीते हैं। तो वहीं भारतीय टीम 55 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है।

Read More : न्यूजीलैंड में बिना एक भी मुकाबला खेले लोगों का दिल जीत ले गए संजू, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

न्यूजीलैंड की टीम ने 13 वनडे मुकाबले अपने घर में ही जीते हैं।

शुभ्मन गिल ने आज अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने आज अपने वनडे करियर का 13 वां 50 रन जड़े है।

शिखर धवन ने आज वनडे करियर में अपना 39 अर्धशतक लगाया है।

केन विलियमसन ने आज अपने वनडे करियर का 40 वां शतक लगाया है।

टॉम लॉथम ने आज अपने वनडे करियर में सातवां शतक लगाया है।

दूसरी बार न्यूजीलैंड ने वनडे में भारत के खिलाफ 300 प्लस के स्कोर का अच्छी तरीके से पीछा किया है।

धवन और गिल ने अब तक आठ पारियों में शानदार बल्लेबाजी की है जिसमें से चार बार शतकीय पारी खेली है।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम साउदी ने आज अपने वनडे करियर में कुल 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।

शार्दुल ठाकुर ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं।

केन विलियमसन ने वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड में ही 3000 रन पूरे किए हैं

वनडे चेज़ में चौथे विकेट या उससे कम के लिए नाबाद 200+ साझेदारी
226 * इयोन मॉर्गन – रवि बोपारा डबलिन 2013
221 * केन विलियमसन – टॉम लॉथम ऑकलैंड 2022

भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी
208 * केन विलियमसन – टॉम लॉथम ऑकलैंड 2022
200 रॉस टेलर – टॉम लॉथम मुंबई डब्ल्यूएस 2017
190 रॉस टेलर – स्कॉट स्टायरिस डंबुला 2010

भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
124 * टॉम लॉथम ऑकलैंड 2022
120 एन एस्टल राजकोट 1999
118 केन विलियमसन दिल्ली 2017

टिम साउदी ट्रिपलेट के साथ पहले गेंदबाज बने
टेस्ट में 300+ विकेट (347)
वनडे में 200+ विकेट (200*)
टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100+ विकेट (134)

Read More : हॉट स्टार या सोनी लिव पर नहीं बल्कि इस जगह फ्री में होगा भारत-न्यूजीलैंड मैच का सीधा प्रसारण