NZ vs IND: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी ने रखी भारतीय टीम की लाज, DLS नियम के तहत टाई हुआ मुकाबला भारत को मिली जीत
NZ vs IND: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी ने रखी भारतीय टीम की लाज, DLS नियम के तहत टाई हुआ मुकाबला भारत को मिली जीत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा चुका है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला नेपियर के मैदान में देखने को मिला। जहां पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर 160 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 9 ओवर का खेल होने तक 75 रन बनाएं थे।

बारिश की वजह से बाधित इस मुकाबलें को डक वर्थ लुइस नियम के तहत टाई घोषित कर दिया गया। जिसके चलते भारत ने इस सीरीज को अपने नाम करते हुए टी 20 सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया।

Read More : न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए ही खतरा बन सकते हैं ये तीन भारतीय खिलाड़ी, 2 ने तो एशिया कप और विश्व कप में किया था शर्मनाक प्रदर्शन

सिराज और अर्शदीप की आंधी में उड़ी न्यूजीलैंड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब हुई थी। टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन जहां महज 3 रनों के स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गए तो वही उनके जोड़ीदार डेवोन कॉन्वें और ग्लेन फिलिप्स ने साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी को संभालने का काम किया।

दोनों ही खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 68 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की साझेदारी निभाई और कॉन्वे ने अर्धशतक भी लगाया। हालांकि न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने भी 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिचेल ने 10 रन नीशम शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया।

हार्दिक पांड्या की पारी ने रखी भारत की लाज

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 9 ओवर खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए थे। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने जहां सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली तो वही दीपक हुड्डा ने 9 रन बनाए। टीम इंडिया को शुरुआत दिलाने वाले दोनों ही सलामी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।

जहां इशान किशन ने 13 रन बनाए तो वही ऋषभ पंत महज 11 रन में ही पवेलियन लौट गए। अय्यर भी टीम को योगदान देने में नाकामयाब साबित हुए और बुरी तरह के आउट होकर वापस पवेलियन चले गए।

हालांकि बारिश आने के पहले ही टीम इंडिया ने 9 ओवर के अंदर 75 रन बना दिए थे। डकवर्थ नियम लुईस के हिसाब से यह मुकाबला टाई कर दिया गया। क्योंकि भारत ने 9 ओवर में 75 रन बना लिए थे ऐसे में बराबरी पर खत्म होने वाले मुकाबले को किसी भी टीम के हक में नहीं देते हुए इसे टाई करार दिया गया जिसकी वजह से टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में कामयाब साबित हुई।

Read More : गजब संयोग: कोई कितना भी जोर लगा ले, अब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कोई भी आ जाए भारत ही जीतेगा टी20 विश्व कप