संजू सैमसन को न खिलाने के सवाल पर भड़के हार्दिक, 'ये मेरी टीम है हेड कोच और मुझे जो ठीक लगेगा उसे.....
संजू को न खिलाने के सवाल पर भड़के हार्दिक, 'ये मेरी टीम है हेड कोच और मुझे जो ठीक लगेगा उसे .....

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खत्म हो चुकी है। भारत ने सीरीज में कब्जा जमाते हुए इस ख़िताब को अपने नाम किया है। जहां इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर लोगों के दिलों में जगह बनाई तो वही बल्लेबाजों में सिर्फ हार्दिक पांड्या नहीं ठीक-ठाक पारी खेलकर टीम की लाज बचाई।

हालांकि बारिश की वजह से बाधित इस मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के तहत ट्राई किया गया जिससे टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। लेकिन इन सबके बीच लोगों को इस मैच से पहले यह उम्मीद थी कि शायद इस आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन को मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब हार्दिक पांड्या इस बात पर सवाल किया गया तो उसका जवाब देने में भड़क गए।

Read More :IND vs NZ: सीरीज जीतने के बाद भावुक हुए हार्दिक पांड्या, बताया सबसे पहले जाकर करूंगा ये खास काम

संजू के सवाल पर भड़के हार्दिक

प्रेस कॉन्फेंस के दौरान जब हार्दिक पांड्या से संजू सैमसन को मौका क्यों नहीं दिया गया इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा-

‘पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे इस लेवल पर फर्क नहीं पड़ता. ये मेरी टीम है. हेड कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा उसे हम खिलाएंगे. बहुत समय है. सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा. अगर बड़ी सीरीज होती और ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते. ये छोटी सीरीज थी. मैं ज्यादा चीजें और चेंज में विश्वास नहीं करता और आगे भी नहीं करूंगा.’

दीपक हुड्डा ने जीता हार्दिक पांड्या का दिल

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दीपक के बारे में बोलते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि

‘टीम प्रबंधन छठा गेंदबाजी विकल्प चाहता था इसलिए उन्होंने हुड्डा को आजमाया और यह काम कर गया. ऑफ स्पिनर ने दूसरे टी-ट्वेंटी में चार विकेट चटकाए और मंगलवार को भी अच्छी गेंदबाजी की. जैसे मुझे छह गेंदबाजी विकल्प चाहिए थे और वो चीज इस दौरे में आई है. जैसे दीपक ने गेंद डाली है. थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे बल्लेबाज चिप करते रहेंगे तो आपके पास नए गेंदबाज इस्तेमाल करके विरोधियों को सरप्राइज करने के बहुत सारे मौके होंगे.’

 तीसरा मुकाबला हुआ टाई

बारिश की वजह से बाधित मुकाबले के टाइम होने पर हार्दिक पांड्या ने बयान देते हुए कहा कि

“पूरे ओवर खेलकर खेल जीतना चाहते थे, लेकिन ऐसा नही है। एक समय मुझे लगा कि इस विकेट पर आक्रमण सबसे अच्छा बचाव है। हम जानते हैं कि उनके पास किस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, उन 10-15 रन को अतिरिक्त बनाना बहुत महत्वपूर्ण था, भले ही हमने कुछ विकेट खो दिए हों। इस तरह के खेल से हमें कुछ खिलाड़ियों को परखने का मौका मिल सकता था। “

Read More : Ind vs NZ: मिस्टर 360 ने जीता ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ का खिताब, सूर्यकुमार यादव ने खोल दिया सफलता का राज