Ind v NZ 2nd T20 ; क्या दूसरे टी20 में भी बारिश बनेगी विलेन ?, जानिए कैसा है पिच और मौसम का मिजाज
Ind v NZ 2nd T20 ; क्या दूसरे टी20 में भी बारिश बनेगी विलेन ? , जानिए कैसा है पिच और मौसम का मिजाज

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को माउंट मॉन्गानुई के मैदान में खेलना है। टी 20 सीरीज के लिए टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। तो वही T20 सीरीज का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। ऐसे में इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है। आप कहां इस मैच के लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं पिच रिपोर्ट सहित इस मुकाबले की सारी जरुरी जानकारी।

Read More : Rohit Sharma : टीम इंडिया से बाहर चल रहे इन 3 खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बढ़ाई रोहित की टेंशन

एक नजर वेदर रिपोर्ट पर

भले ही भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज के दूसरे मुकाबले की जगह अलग हो बावजूद उसके मौसम की बात करें तो यहां भी बारिश खिलाड़ियों का पीछा नहीं छोड़ रही है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे T20 मैच में भी बारिश का भारी साया देखने को मिलेगा। मैच की शुरुआत में 6 परसेंट बारिश का अनुमान है। लेकिन पहली पारी के बाद बारिश का अनुमान 64% तक बढ़ जाता है मौसम विभाग के मुताबिक तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

कहां और कैसे देख सकते हैं इसका प्रसारण

जानकारी की आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली T20 सीरीज का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर अमेज़न प्राइम वीडियो है। सीरीज के सभी मुकाबले प्राइम वीडियो एप पर लाइव स्ट्रीम में होंगे। कोई दूसरा प्राइवेट टीवी चैनल सीरियल्स को ब्रॉडकास्ट नहीं कर रहा है। हालांकि डीडी स्पोर्ट टीवी पर आप मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

एक नजर दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

भारतीय टीम – शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड टीम -केन विलियमसन (c), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (wk), लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम (wk), डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी ब्लेयर टिकनर

Read More : टीम इंडिया में नजरअंदाज होने के बाद, विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने दिखाया शानदार खेल जड़ डाला शानदार शतक