TEAM INDIA
TEAM INDIA

IND vs ENG T20i World Cup : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली Team India के पास वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का दूसरी बार मौका मौजूद है। हालांकि इस खिताबी मुकाबले से पहले सेमीफाइनल के दौरान टीम इंडिया को इंग्लैंड का सामना करना पड़ेगा। जिसके चलते भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। वर्ल्ड कप के दौरान चौथी बार भारतीय टीम की इंग्लैंड से भिड़ंत होगी। इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि पहले खेले गए तीन मुकाबलों के दौरान आखिर क्या रिजल्ट रहा।

T20 वर्ल्ड कप 2007, डरबन

साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का शुरुआती संस्करण खेला गया था, जिसमें दोनों ही टीमों की आपस में पहली बार भिड़ंत हुई थी। इस मुकाबले के दौरान युवराज सिंह के छह छक्कों को किसी के द्वारा भुलाया नहीं जा सकता। युवराज सिंह द्वारा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रांड को लगातार छह छक्के जड़े गए और मात्र 12 गेंदों में ही वह पचासा जडने में कामयाब रहे।

युवराज के नाम पर ही टी20 क्रिकेट के दौरान सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने युवराज सिंह द्वारा 58, गौतम गंभीर द्वारा 58, और वीरेंद्र सहवाग द्वारा 62 रनों की पारियों के चलते इंग्लैंड के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा गया।

निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड की टीम विक्रम सोलंकी (41) और केविन पीटरसन (39) की पारियों के चलते निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बनाने में कामयाब रहे। भारत यह पहला मुकाबला 18 रनों से जीतने में कामयाब रहा। भारतीय टीम (Team India) की तरफ से इरफान पठान द्वारा तीन, आरपी सिंह द्वारा दो, वहीं हरभजन सिंह द्वारा एक विकेट चटकाया गया।

T20 वर्ल्ड कप 2009, लॉर्ड्स

इंग्लैंड में T20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण खेला गया। लॉर्ड्स के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम द्वारा टीम इंडिया (Team India) के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा गया। इंग्लैंड की तरफ से केविन पीटरसन द्वारा 46 और रवि बोपारा द्वारा 37 रनों की पारी खेली गई। भारत की तरफ से हरभजन सिंह द्वारा तीन, रविंद्र जडेजा द्वारा दो, जबकि जहीर खान और आरपी सिंह द्वारा एक-एक विकेट चटकाया गया।

महेंद्र सिंह धोनी द्वारा 30, यूसुफ पठान द्वारा 33, गौतम गंभीर धारा 26, और रवींद्र जडेजा द्वारा 25 रनों की पारियों के बाद भी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर के दौरान पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रेयान साइडबॉटम द्वारा 31 रन देकर दो विकेट झटके गए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

T20 वर्ल्ड कप 2012, कोलंबो

तीसरी बार दोनों ही टीमों की भिड़ंत श्रीलंका के कोलंबो में हुई टीम इंडिया (Team India) द्वारा रोहित शर्मा नाबाद 55 केआरसी अर्धशतक के सहारे निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए गए। रोहित के अतिरिक्त गौतम गंभीर द्वारा 45 और विराट कोहली द्वारा 40 रनों का योगदान दिया गया।

इंग्लैंड को इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया मात्र 80 रनों पर ही समेटने में कामयाब रही। हरभजन सिंह द्वारा 12 रन देकर 4 विकेट झटके गए। उनके अतिरिक्त पीयूष चावला द्वारा 13 रन देकर दो विकेट, वही इरफान पठान द्वारा 17 रन देकर दो विकेट चटकाए भारत यह मुकाबला 90 रनों से जीतने में कामयाब रहा।

Read Also:-जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान बताया कौन सा खिलाड़ी टीम को जीता देगा टी 20 वर्ल्ड कप का ख़िताब