IND vs ENG: शानदार जीत के बाद गदगद हुए कप्तान जोस बटलर, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
IND vs ENG: शानदार जीत के बाद गदगद हुए कप्तान जोस बटलर, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

IND vs ENG:  T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा चुका है। यह मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला गया था। आपको बता दें कि यहां पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके बाद मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट के साथ इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए फाइनल का टिकट कटाया।

अब 13 नवंबर को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। भारत से मिली जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Read More : बेंच से उठाकर सेमीफाइनल में Rohit Sharma इन 3 खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल, इंग्लैंड के खिलाफ मचाया धमाल

जीतने के बाद गदगद हुए जॉस बटलर

भारत को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है इंग्लैंड को T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के साथ मुकाबला करना है हालांकि इस मुकाबले के दौरान जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिया तो वही गेंदबाज मैदान पर काफी मेहनत करते हुए नजर आए। इंग्लैंड को मिली शानदार सफलता के बाद टीम के कप्तान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि-

मुझे लगता है हमने जो किरदार दिखाया है। वह काफी अच्छा था यहां हम बहुत उत्साहित होकर आए थे। बहुत अच्छा अनुभव था। हम हमेशा तेज और आक्रमक शुरुआत करना चाहते थे। हेल्स ने भी कंडीशन का बखूबी इस्तेमाल किया और उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। जॉर्डन आज शानदार लय में थे। इसका आनंद लेना एक महत्वपूर्ण है। यह हमारी तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन था।

जॉर्डन को दिया जाए खास श्रेय

इसी के साथ ही उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि हमें जॉर्डन को खास श्रेय देने की जरूरत है। सेमीफाइनल में आने वाले डेट पर 3 ओवर गेंदबाजी करने के लिए यह काफी कठिन काम था। लेकिन उन्होंने आखिरी तक इस दबाव को बहुत अच्छे से संभाला खासकर हार्दिक पांड्या जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी अच्छा था।

जीत नहीं दिला पाया हार्दिक और विराट का पचासा

टॉस को हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने पहुंची टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खास नहीं थी। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए तो वही केएल राहुल का बल्ला आज भी फ्लॉप दिखाई दिया।

उन्होंने 5 गेंदों का सामना करते हुए महज पांच ही रन बनाए वहीं कोहली और हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को पटरी पर लाने का काम किया।

जहां इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक जड़ा तो वही टीम के लिए ऋषभ पंत ने 6 रन और सूर्यकुमार यादव ने 14 रनों का योगदान दिया टीम के लिए हाई स्कोरर रहे। हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को 168 रनों के लक्ष्य देने में अहम योगदान दिया।

Read More : IND vs ENG: भारत को हराकर फाइनल में पंहुचा इंग्लैंड, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की पारी के आगे धुली इंडिया की जीत