IND vs BAN: धमकी मिलने के बाद बदला गया टीम इंडिया के बांग्लादेश के खिलाफ मैच का वेन्यू, जानिए पूरी डिटेल
IND vs BAN: धमकी मिलने के बाद बदला गया टीम इंडिया के बांग्लादेश के खिलाफ मैच का वेन्यू, जानिए पूरी डिटेल

न्यूजीलैंड के साथ T20 सीरीज खेल चुकी हैं। टीम इंडिया को अब अपने नए कप्तान के साथ 25 नवंबर से वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा भी करना है। जहां पर 3 वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी। लेकिन इस बीच बांग्लादेश दौरे से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। चलिए बताते हैं पूरी बात।

Read More : रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडराया विराट का साया, जल्द फैसला सुनाएगी बीसीसीआई

तीसरे वनडे का बदला वेन्यू

भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मुकाबला ढाका में खेला जाना था। लेकिन अब यह मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा। भारतीय टीम को 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है। दरअसल आपको बता दें कि बांग्लादेश की नेशनलिस्ट पार्टी ने उसी दिन विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है और उसी दिन एक रैली का भी आयोजन किया जाना है। रोड प्रदर्शन की धमकियों के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अपने इस मुकाबले का वेन्यू बदल दिया।

ढाका में होने दे तीनों मैच

दरअसल भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले ढाका में ही होने थे। लेकिन सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा। इसके अलावा इसी मैदान पर एक टेस्ट मैच का भी आयोजन होना है। सीरीज का दूसरा टेस्ट ढाका में आयोजित होगा। दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से की जाएगी।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन.

Read More : Indian Team के इन 3 मौजूदा खिलाड़ियों को नहीं मिल सकी कप्तानी, टीम के बन चुके थे दिग्गज