IND vs AUS: विराट-सूर्या की आंधी पारी के आगे फीके पड़े ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज, धमाकेदार प्रदर्शन के साथ सीरीज पर जमाया कब्ज़ा
IND vs AUS: विराट-सूर्या की आंधी पारी के आगे फीके पड़े ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज, धमाकेदार प्रदर्शन के साथ सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खत्म हो चुकी है। आज सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था। आपको बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था। जोकि बहुत ही शानदार रहा। हालांकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 7 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का टारगेट दिया था। जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया। साथ ही सीरीज में भी जीत को दर्ज कराया है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते है सूर्यकुमार यादव, आज टूट सकता है मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मेहमान टीम ने दिया था भारत को 187 रनों का लक्ष्य

team india
team india

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए जिसमें चार बल्लेबाज ऐसे थे। जोकि सिर्फ एक अंक का ही स्कोर बना पाए। हालाकिं टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान फिंच बहुत अच्छी शुरुआत तो नहीं कर पाए थे। उन्होंने सिर्फ 7 रन बना करके ही वापस पैवेलियन का रास्ता देख लिया।

लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज कैमरॉन ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए 52 रनों की पारी खेली। जिसके बाद ग्रीन के अलावा टीम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले एक शानदार बल्लेबाज रहे। वही जोश 24 रन और डेनियल 28 जबकि स्टीव स्मिथ ने 9 रन बनाए तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 6 रन ही बना पाए।

भारत के लिए लकी साबित हुए अक्षर पटेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने काफी कमाल दिखाया। उन्होंने टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया कि टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम के लिए काफी ज्यादा महंगे साबित हुए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को काफी सारे रन लुटाए हैं।

बात अगर भुवनेश्वर कुमार की करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में एक सफलता हासिल करके 39 रन खर्च किए। तो वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने बिना विकेट लिए 50 रन दिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 23 रन दिए तो वही चहल ने 4 ओवर में और हषर्ल पटेल ने 2 ओवर में 1-1 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ देते हुए 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए

सीरीज में टीम इंडिया ने हासिल की जीत

मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत तो नहीं कि टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज 1 रन बनाकर ही आउट हो गए तो वहीं दूसरी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 17 रन ही बना पाए। जिसके बाद विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 रनों का योगदान दिया इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी अपने हीटिंग पावर को दिखाते हुए 69 रन बनाए। हालांकि उनके जाने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान मे आए जिन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपना एक अहम योगदान दिया।

Read More : IND vs AUS: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर गदगद दिखाई दिए रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल