ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते है सूर्यकुमार यादव, आज टूट सकता है मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते है सूर्यकुमार यादव, आज टूट सकता है मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास आज के मैच में दो रिकॉर्ड अपने नाम करने का एक शानदार मौका है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन से रिकॉर्ड को सूर्यकुमार कुमार यादव अपने नाम कर सकते हैं।

Read More : “कम मैचिंग कपड़े पहनों यार”, सूर्यकुमार यादव के सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते ही ऋषभ पंत ने ली चुटकी

T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

अगर इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव में 77 रन बना लेते हैं। तो वह बतौर बल्लेबाज 1 साल में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। हालांकि सूर्यकुमार यादव इस साल अब तक 613 रन बना चुके हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर है जिन्होंने 2018 में 689 रन बनाए थे।

T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के चढने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव नेशनल T20 इंटरनेशनल में 37 छक्के लगाए हैं। छह छक्के लगाते ही वह T20 इंटरनेशनल में 1 साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के नाम पर है। जिन्होंने साल 2021 में फॉर्मेट में 42 छक्के लगाए थे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है और आज उसका आखिरी अंतिम मुकाबला हैदराबाद के मैदान में खेला जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-1 की बराबरी की हैं। जहां पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत को अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच के दौरान टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

Read More : सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल जानिए कौन कौन करेगा एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, इस खिलाड़ी का नाम हुआ फाइनल