भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : क्रिकेट के मैदान पर बदलें-बदलें अंदाज में नजर आए रोहित शर्मा,कभी दबाया गला तो कभी लगाया गले
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : क्रिकेट के मैदान पर बदलें-बदलें अंदाज में नजर आए रोहित शर्मा,कभी दबाया गला तो कभी लगाया गले

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज 23 सितंबर को नागपुर में खेला गया है। हालांकि बारिश के चलते देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में फैस को एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला। देर से शुरू हुए इस मैच में 20 ओवर की वजह सिर्फ 8 ओवर में ही खेला गया हालांकि टॉस जीतकर मेजबान टीम ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

जिसके चलते हैं आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 8 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर भारत को जीतने के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना दिए और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

वहीं टीम इंडिया के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने शानदार तरीके से इस मैच को फिनिशिंग टच दिया। बल्कि टीम को जिताने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार तरीके से एक चौका और एक छक्का जड़कर जीत दिलाई है।

Read More : टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

कुछ ऐसा था उस वक्त का नजारा

उस वक्त दिनेश कार्तिक मैदान पर थे और डेनियल गेंदबाजी कर रहे थे। दिनेश कार्तिक ने डेनियल की पहली गेंद पर छक्का मारा वहीं दूसरी गेंद पर चौका लगाकर 2 गेंद शेष रहते हुए टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत के शिखर पर पहुंचाया। हालांकि डेनियल ने पहली गेंद पर चालाकी करते हुए दिनेश कार्तिक के पैड पर सिल्वर बॉल करने के बारे में सोचा था। जिसके बाद दिनेश कार्तिक ने समझदारी से

बैकवर्ड स्कावायर की दिशा में छक्का जड़ दिया। वहीं की अगली गेंद पर उन्होंने शानदार तरीके से चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। आपको बता दें कि इस दौरान दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों पर 500 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 रन अपने नाम किए।

महज 8 ओवर में खत्म हुआ ये मैच

वहीं अगर मैच की बात करें तो आपको बता दें कि बारिश के चलते इस मैच को 20 ओवर की वजह बल्कि 8 ओवर में ही खेलना पड़ा और रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जिसके बाद ऑस्लियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैदान में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से अपना प्रदर्शन दिखाते हुए इस मैच में ना से जीत हासिल की है। बल्कि T20 सीरीज मैं एक एक से बराबरी की है

दिनेश कार्तिक को लगाया गले

पहले मैच के दौरान जहां रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक का मजाकिया अंदाज में गले दबाते हुए नजर आ रहे थे तो वहीं दूसरे मैच के दौरान रोहित शर्मा का मिजाज बिल्कुल अलग दिखाई दिया। जैसे ही दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया और टीम इंडिया के नाम जीत हुई वैसे ही रोहित शर्मा कार्तिक के पास गए और खुशी से उन्होंने उन्हें गले लगा लिया।

Read More : ASIA CUP 2022: भारत बनाम पकिस्तान के मैच को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी मैच