IND vs AUS: तीसरा टी20 मैच जीतने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और मौसम का मिजाज
IND vs AUS: तीसरा टी 20 मैच जीतने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और मौसम का मिजाज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी कि 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने जीत को अपने नाम किया था। जिसके बाद दूसरे T20 के दौरान टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। अब तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में यह सीरीज काफी अहम भूमिका निभाने वाली है।

Read More : IND vs AUS: रोहित शर्मा की तूफानी पारी के आगे उड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम की धज्जियां, लिया पहली हार का बदला

सीरीज को जीतने के लिए ही मैदान पर उतरेंगी दोनों टीमें

तीसरी और आखिरी टी-20 मैच मैं यकीनन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जीतने के लिए काफी एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आएगी । हालांकि अब तक हुए दोनों ही मैचों के दौरान इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। जिसमें सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करते हुए बाजी मारी थी।

फिर दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार पलटवार करते हुए जीत को अपने नाम किया था। हालांकि दूसरे मैच के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। अब ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के इस टी-20 मुकाबले में कौन सी टीम जीत का ताज पहनती है।

एक नजर मौसम के मिजाज पर

अगर मुकाबले में मौसम की बात करें तो भारत में मानसून का दौर चल रहा है। जिसका असर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा T20 मैच के दौरान भी देखने को मिला था। हालांकि इस मुकाबले की शुरुआत होने होने में ढाई घंटे की देरी हो गई थी। जिसके चलते मैच को 20 ओवर की जगह 8 ओवर का ही कर दिया गया। अब हैदराबाद में अभी मैच के दौरान आसमान में बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं। जिसके चलते बारिश की संभावना भी जताई जा रही है हालांकि रविवार को तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार.

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया में हो सकती है बुमराह एंट्री, कुछ ऐसी दिखेगी दूसरे टी 20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन