मैच जीतने के बाद खुशी से झूमे हार्दिक पांड्या, टीम के इन खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो
मैच जीतने के बाद खुशी से झूमे हार्दिक पांड्या, टीम के इन खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत को अपने नाम किया और न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी। न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है हालांकि न्यूजीलैंड की सरजमी पर भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा और शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया जहां टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का स्कोर बनाया।

….तो वही मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम एक लक्ष्य को पाने में नाकामयाब साबित हुई। भारत की जीत के साथ ही टीम के कोच हार्दिक पांडे ने बड़ा बयान दिया है।

Read More : IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है भारतीय टीम, एक नजर मैच की जरुरी डिटेल्स सहित प्लेइंग 11 पर

इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था

हार्दिक पांड्या ने बयान देते हुए कहा कि-

“ इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. सभी ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन निश्चित रूप से सूर्या की यह एक विशेष पारी थी. हम 170-175 का स्कोर बना ही लेते. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह हमारी आक्रामक मानसिकता को भी दर्शाता है. इसका मतलब हर गेंद पर विकेट लेना नहीं है, लेकिन गेंद के साथ आक्रामक होना जरूरी है. बारिश की वजह से परिस्थितियां बहुत गीली थीं, इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है. मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं.”

सभी को देना चाहता था मौका

“हार्दिक पांड्या ने बयान देते हुए कहा कि

“मुझे नहीं पता मैं टीम में सभी को मौका देना चाहता हूं। लेकिन अब सिर्फ एक और मैच है इसलिए थोड़ा सा कठिन है। मैं उन्हीं से पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं जो कि वह है यह कैसा माहौल बनाने के बारे में है। जहां सभी खुशहाल जगह पर हैं। मैं टीम में कई बार देखता हूं कि सभी खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता को देख कर के खुश होते हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण है। “

एक नजर मैच की तरफ

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। ऋषभ पंत 13 गेंदों में 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने 36 रनों का योगदान टीम को दिया। सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 111 रनों की पारी खेली और वह नाबाद भी रहे।हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी महज 13 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड ने बेहद खराब शुरुआत की है। फिन एलेन खाता खोले बिना पवेलियन पहुंच गए। तो वही टीम के बेहतरीन बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 22 गेंदों में महज 25 रन का योगदान टीम को दिया । गेन फिलिप्स ने भी 6 गेंदों में 12 रन बनाए वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा हाई स्कोरर रहे केन विलियमसन ने 52 गेंदें खेलते हुए 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Read More : भारत से सीरीज में क्या होंगे न्यूजीलैंड टीम के बदलाव, टीम के ऐलान से पहले खुल गए सारे पत्ते