भारतीय टीम
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगे भारी पड़ी केएल-सूर्या की फिफ्टी, भारतीय टीम ने 6 रनों से हासिल की जीत

भारतीय टीम ने सोमवार यानी कि 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना वार्म अप मैच खेल लिया है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के द गाबा स्टेडियम में खेला गया था। आपको बताते हैं कि टॉस जीतकर मैदान में उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई । जिसके बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी की मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 187 रनों का टारगेट दिया था। मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम टारगेट तक पहुंचने में असफल साबित हुई।

वार्म अप मैच में राहुल और सूर्यकुमार यादव ने दिखाया जलवा

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी इस दौरान अपने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने अपना प्रदर्शन करते हुए 50 रन बनाए इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ी अपने बल्ले से शांत दिखाई दिए।

हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली महज 15 और 19 रनों की पारी खेल कर वापस पवेलियन चले गए। तो वही हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए महज 2 रन ही बना पाए। जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 14 रनों की पारी खेली थी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के लिए 6 रन बनाने का काम किया। भारतीय टीम ने प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम को 187 रनों का टारगेट दिया।

Read More : IND vs SA 3rd ODI: जीत के हीरो बने कुलदीप और सिराज, शानदार जीत बाद सोशल मीडिया पर छाई भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी दिखाया जलवा

मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी अच्छी थी। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श 35 रन बनाकर पवेलियन चले गए थे। तो वही स्टीव स्मिथ ने 11 रनों की पारी खेली जबकि ग्लेन मैक्सवेल भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर 23 रन बना करके ही अपना विकेट गवां बैठे थे। आरोन फिंच ने कप्तानी पारी खेलते हुए 54 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली टीम डेविड को विराट कोहली ने 5 रन बनाकर के पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर

भारतीय टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट चटकाने का काम किया है। शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के वजह से ही टीम इंडिया को यह शानदार जीत नसीब हुई है।

Read More : IND vs SA: तीसरे T20 में टीम इंडिया से हुई ये बड़ी चूक, वर्ल्ड कप में कहीं न भुगतना पड़े इसका भुगतान