ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले शुभमन गिल ने बढ़ाई सलेक्टर्स की सिर दर्दी, इन 3 खिलाड़ियों के लिए बने गले की हड्डी
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले गिल ने बढ़ाई सलेक्टर्स की सिर दर्दी, इन 3 खिलाड़ियों के लिए बने गले की हड्डी

इस T20 वर्ल्ड कप में गिल को खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन इस खिलाड़ी ने इस साल काफी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है और इससे बात तो साफ हो गई है कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया के बड़े-बड़े ओपनर खिलाड़ियों के लिए गले की हड्डी बन सकते हैं। जिस तरीके से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। उससे एक बात तो बहुत अच्छे तरीके से तय हो गई है कि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स के सर में काफी सर दर्द होने वाला है. क्योंकि चयनकर्ताओं के सामने एक बहुत बड़ा विकल्प बनकर के करके खड़े हो गए हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने बनाई ये खास रील, प्यार न करने की दी हिदायत

मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं गिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में गेल ने पारी का शानदार तरीके से आगाह किया है 23 साल के खिलाड़ी का यह 10वां वनडे मैच था। अब तक 10 मैचों में गिल ने 71 की औसत से 501 रन बनाए हैं, जिसमें से उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं गिल के शानदार प्रदर्शन के बाद यह बात तो साफ हो गई है कि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा केएल राहुल धवन जैसे बड़े बड़े धुरंधर खिलाड़ियों के लिए गले की हड्डी साबित हो सकते हैं।

इन खिलाड़ियों के ऊपर मंडरा आएग खतरा

gill or dhawan

दरअसल अगर बल्लेबाजी की बात करें तो दिल को धवन सिर्फ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। जिस तरीके से धवन ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 13 पारी में 542 रन बनाए हैं तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूदा समय में टीम इंडिया टीम इंडिया के नियमित ओपन बल्लेबाज हैं और टीम के कप्तान और उपकप्तान भी है।

वहीँ अगर गिल को ज्यादा खेलने का मौका मिलता है तो वह रिकॉर्ड को बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी खिलाड़ी को ना तो एशिया कप में और ना ही T20 वर्ल्ड कप में मौका मिला।

वीवीएस लक्ष्मण ने किया खुलासा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुख्य कोच की भूमिका निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले सलेक्टर्स को बल्लेबाजों को चुनने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि गिल इस बात को लेकर के बिल्कुल भी परेशान नहीं है उन्होंने बताया है कि वनडे विश्व कप के साथ कोई दावा नहीं है और वह हर परिस्थिति में खेल चुके हैं।

Read More : T20 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन, भारतीय बल्लेबाज भी हैं लिस्ट में शामिल