पाकिस्तान
ICC ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को किया बाहर इस खिलाड़ी को मिला मौका

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है और इसका पहला मुकाबला खेला जा चुका है। जो श्रीलंका बनाम नामीबिया का था। इस मुकाबले को खेलते हुए नामीबिया ने 55 रनों से जीत को अपने नाम किया है। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को घरेलू T20 सीरीज में मात देकर वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया लगातार नेट पर पसीना भी बहा रही है।

हालांकि इस सबसे बड़े क्रिकेट के महाकुंभ से पहले आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन एलान कर दिया है। आपको बता दें कि आईसीसी एक बड़े सवाल का जवाब भी दिया है कि पंत और कार्तिक में से किसी एक को ही मौका मिलेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आईसीसी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किस-किस खिलाड़ी को जगह दी है।

रोहित शर्मा और केएल राहुल संभालेंगे ओपनिंग की जिम्मेदारी

T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले के दौरान इंडिया की ओपनिंग रोहित शर्मा और केएल राहुल के हाथों में ही होगी। वापसी के बाद राहुल ने अभी तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है। लेकिन वर्ल्ड कप के लिए उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है कि राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबलों में से एक मुकाबले में अर्धशतक लगाया था तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मुकाबलों में भी अर्धशतक जड़े थे।

रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिककर नहीं प्रदर्शन दिखा पा रहे हैं। वहीं T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के अनुभव को किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। क्योंकि रोहित शर्मा अपने दम पर भारतीय टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

Read More : IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी 20 में रोहित शर्मा ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, बतौर कप्तान हुए सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट

इन दो खिलाड़ियों को मिली मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी है

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया मैचों में मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है। लंबे समय के बाद कोहली का बल्ला एक बार फिर से मैदान पर आग उगलता हुआ दिखाई दे रहा है। तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपने छोटे से करियर में आईसीसी रैंकिंग में नंबर तीन पर अपनी जगह को पक्का किया है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 3 पर विराट कोहली तो नंबर चार पर सूर्य कुमार यादव को मौका मिलेगा।

हालांकि दोनों ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए टी-20 में अभी तक 10 मुकाबले खेलते हुए 55 की औसत के साथ 440 रन बनाए हैं। जिसमें खिलाड़ियों के दो शतक और एक अर्धशतक की पारी भी मौजूद है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों से काफी ज्यादा लोगों को उम्मीदें हैं।

हार्दिक और दिनेश कार्तिक को मिली मैच फिनिशर की भूमिका

टीम इंडिया के लिए समय सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। विकेटकीपिंग में कौन सा खिलाड़ी विकेटकीपिंग करता हुआ प्लेइंग इलेवन में दिखाई देगा। आज रोहित शर्मा दिनेश कार्तिकेय ऋषभ पंत में से किसको प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे। ऐसे में आईसीसी ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को जगह दी है। दिनेश कार्तिक निचले क्रम में तेजी से रन बनाते हुए आते हैं। उसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी पाकिस्तान के खिलाफ उनका साथ निभाने की जिम्मेदारी दी गई है।

पाकिस्तान के खिलाफ इन गेंदबाजों को मिली जगह

T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी के दौरान भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। तो वही उनको पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह हर्षल पटेल के साथ-साथ हार्दिक पांड्या का भी सहयोग मिलेगा। इतना ही नहीं स्पिन डिपार्टमेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चहल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि ऐसे में उनको अक्षर पटेल कभी साथ मिलेगा अक्षर और चहल की जादुई स्पिन गेंदबाजी यकीनन पाकिस्तान के बल्लेबाजों को ढेर करने में कामयाब रहेगी।

Read More : IND vs AUS: नागपुर के मैदान में खूब चलता है केएल राहुल का बल्ला, वही रोहित शर्मा रहते है खामोश, देखें आकड़ें