भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ चल रही पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की है। आपको बता दें किइस सीरीज में कई सारे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। तो वहीं युवा खिलाड़ियों के लिए यह है जीत एक फायदे का सौदा हो सकती है। टीम इंडिया को इस साल T20 वर्ल्ड कप खेलना है और ऐसे में वह इस सीरीज से कई सारे ऐसे युवा खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं। जो इस सीरीज में धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस खिलाड़ी ने मचाया कमाल

टीम इंडिया ने तीसरे T20 मैच में 48 रनों से जीत हासिल की है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी जैसे घातक बल्लेबाजों को आराम दिया गया था वह इस मौके का फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने आपको साबित किया है। आपको बता दें कि वह इस तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच में बतौर हीरो साबित हुए हैं।
तीसरे मैच में मचाया कमाल

इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच में 3.1 ओवर गेंदबाजी की और 7.90 की 19 में से 4 विकेट चटकाए खिलाड़ी ने सीरीज में अभी तक तीन मैचों में 8.6रेट के साथ 19 में 6 रन खर्च करके 6 विकेट भी लिए हैं। वहीं अगर बात करें इस सीरीज में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार की तो दोनों ने छह छह विकेट हासिल किए हैं।
बन सकता है बुमराह का जोड़ीदार

भारतीय टीम इस साल के लास्ट में T20 वर्ल्ड कप खेलेगी इस T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए आवश्यक पटेल अपनी दावेदारी को पेश कर सकते हैं। हर्षल पटेल आगे भी ऐसा ही अगर खेल जारी रखते हैं। तो वह इस वर्ल्डकप का हिस्सा बन सकते हैं और गुमराह के जोड़ीदार के रूप में दिखाई दे सकते हैं।